Advertisment

Ghaziabad pollutation Label Poor: लोनी, इंदिरापुरम, वसुंधरा, राजनगर एक्सटेंशन सभी जगह ले रहे खराब हवा में सांस

गाजियाबाद में सोमवार शाम से आज तक प्रदूषण का स्तर भी खराब की श्रेणी में आ गया, जिससे समूचे गाजियाबाद के लोगों को साफ हवा भी नहीं मिल रही है। हवा तेज होने पर ही प्रदूषण लेबल कुछ ठीक होने की उम्मीद है।

author-image
Neeraj Gupta
गाजियाबाद
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, बाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद में सोमवार शाम से आज तक प्रदूषण का स्तर भी खराब की श्रेणी में आ गया, जिससे समूचे गाजियाबाद के लोगों को साफ हवा भी नहीं मिल रही है। हवा तेज होने पर ही प्रदूषण लेबल कुछ ठीक होने की उम्मीद है।

Caution: बढ़ती गर्मी और प्रदूषण सांस की समस्या न ले ले जान

प्रदूषण 1

गाजियाबाद में मौसम भी कहर बरपाने लगा है। सुबह से ही चढ़ता हुआ पारा मीटर 40 डिग्री सेल्सियस की तरफ था। उमस और चिलचिलाती धूप ने हालत बिगाड़ रखी थी। लेकिन जिले का प्रदूषण लेबल भी खराब हो गया था। सुबह से ही लोनी से लेकर और महानगर का हाल बेहाल था। मानकों को पार कर गया प्रदूषण खराब की श्रेणी में था। 

Noida प्राधिकरण NCAP से लेगा 300 करोड़, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को किया जाएगा बेहतर, प्रदूषण होगा कम

इंदिरापुरम,वसुंधरा से लेकर हरेक जगह प्रदूषण का बोलबाला

Advertisment

समूचे जिले में इंदिरापुरम, वसुंधरा, मोहन नगर आदि सभी जगहों का प्रदूषण लेबल खराब की श्रेणी में पहुंच गया है। लेकिन अगर मौसम और प्रदूषण स्तर खराब होता रहा तो जिले का हाल खराब हो जाएगा, यहां साफ हवा मिलना असम्भव हो जाएगी। इंदिरापुरम, लोनी, वसुंधरा, साहिबाबाद, गाजियाबाद, संजयनगर, सूर्यनगर, लोनी देहात आदि का स्तर सोमवार शाम से ही खराब हो गया है। एक्यूआई भी गाजियाबाद में बढ़ा है। तेज हवाओं के चलने के साथ AQI कम होने लगता है। 

लगातार जिले का AQI बढ़ रहा

पिछले सप्ताह से हवा की गति सामान्य रही। गाजियाबाद का AQI 186 पार पहुंचा है। दिल्ली से सटा लोनी इलाका सबसे अधिक प्रदूषित रहा, लोनी के बाद इंदिरापुरम से लेकर सभी जगहों की की हवा भी अधिक खराब हुई है। लोनी देहात का AQI भी रेड जोन में है। हवाएं धीमी होने पर ही कुछ राहत मिलेगी। 

Real-time Air Pollution Level

Location।    Status           AQI

Indirapuram UnHealthy  169

Indirapuram। UnHealthy 167

Loni Dehat UnHealthy    195

Loni Dehat।    Serve        252

Mohan Nagar UnHealthy 172

Raj Nagar Ex. UnHealthy   200

Sanjay Nagar UnHealthy  179

Surya Nagar UnHealthy    177

Vashundhara UnHealthy 168

ghaziabad news ghaziabad latest news ghaziabad dm
Advertisment
Advertisment