/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/JLS5kXRrhIG09EivzY6G.jpg)
Photograph: (google)
नोएडा, वाईबीएन संवाददाता।नोएडा प्राधिकरण नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) के तहत करीब 300 करोड़ रुपये सेंट्रल गवर्नमेंट से लेने जा रहा है। इससे पहले भी प्राधिकरण दो बार 30-30 करोड़ रुपए ले चुका है। हालांकि एक आरटीआई के जवाब में सामने आया था कि प्राधिकरण महज 10 प्रतिशत ही क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत खर्च कर सका था। नए प्लान के तहत एनसीएपी का पैसा नोएडा में ट्रैफिक कंजमशन को दूर करने में किया जाएगा। नए ट्रैफिक प्लान बनाए जाएंगे जिसके अनुसार यहा काम होगा।
ट्रैफिक सिग्नलों को लेफ्ट टर्न फ्री किया जाएगा
इसके तहत शहर में ट्रैफिक सिग्नलों को लेफ्ट टर्न फ्री किया जाएगा। जहां लैफ्ट टर्न पर फुटपाथ या कोई अवरोध है उसे हटाया जाएगा। इसके लिए एक सर्वे किया जाएगा। सर्वे के अनुसार काम शुरू होगा। इसका मक्सद सिग्नल पर वाहन बे -वजह खड़े न हो। इससे प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी। साथ ही इसके साथ जहां जहां भी जाम की स्थिति है उससे निपटने के लिए सड़कों का इंफ्रास्टक्चर बेतहर किया जाएगा। बताया गया कि सेक्टर-62 में एनएच-9 और गाजियाबाद को जोड़ते हुए बनाए जाने वाला स्काई वॉक भी इसी फंड से बनाया जाएगा।
शहर को क्लीन करने के मशीने खरीदी जाएंगी
इसके अलावा एनसीएपी के जरिए ड्रेनेज और शहर को क्लीन करने के मशीने खरीदी जाएंगी। इसके अलावा छह इंटीग्रेटड प्लांट 40-40 टीडीपी क्षमता के लगाने जा रहे है। जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है। ऐसे में निकलने वाले वेस्ट को वैज्ञापिक पद्यती से ट्रीट किया जा सकेगा। फिलहाल पहली प्राथमिकता शहर के ट्रैफिक इंफ्रास्ट्रक्चर को बेतहर करना होगा। जिससे यहां जाम न लगे और प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके।