Advertisment

Ghaziabad- 5 मार्च से गाजियाबाद में बंटेगा मार्च माह का राशन

गाजियाबाद। इस बार मार्च माह का राशन जल्दी बांटा जाएगा। गोदामों से कोटेदारों तक खाद्यान्न पहुंचाने की व्यवस्था शुरू की गई है। होली के त्योहार को देखते हुए तीन-चार मार्च तक खाद्यान्न दुकानों तक पहुंच जाएगा। पांच मार्च से कोटे की दुकानों से उपभोक्ताओं।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

5 मार्च से मिलेगा कोटे का राशन

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

इस बार मार्च माह का राशन जल्दी बांटा जाएगा। गोदामों से कोटेदारों तक खाद्यान्न पहुंचाने की व्यवस्था शुरू की गई है। होली के त्योहार को देखते हुए तीन-चार मार्च तक खाद्यान्न दुकानों तक पहुंच जाएगा। पांच मार्च से कोटे की दुकानों से उपभोक्ताओं को राशन का वितरण शुरू होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें - साइकिल चलाकर पहुंचे महाकुंभ, दिया फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा

चावल और गेहूं मिलेगा 

Advertisment

चावल और गेहूं, राशन के खाद्यान्न में शिकायत आने के बाद राशन में मोटे अनाज की मात्रा बढ़ाई गई है। मार्च माह में राशन में चावल कम दिया जाएगा। चावल की जगह इस बार मार्च में बाजरा अधिक दिया जाएगा। होली के त्योहार को देखते हुए तीन-चार मार्च तक खाद्यांन्न दुकानों तक पहुंच जाएगा। पांच मार्च से कोटे की दुकानों से उपभोक्ताओं को राशन का वितरण शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें - चोरों का पुलिस को चैलेंज, पुलिसकर्मियों के घर में की लाखों की चोरी

मार्च से मिलेगा राशन

Advertisment

मार्च माह में राशन की दुकानों पर चावल से ज्यादा मोटा अनाज भेजा गया है। अबकी बार उपभोक्ताओं में चावल कम वितरित किया जाएगा। जबकि मोटा अनाज ज्यादा है।

जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि गाजियाबाद में 8500 अंत्योदय राशन कार्ड धारक हैं। इसके अलावा 4,54,768 सामान्य राशन कार्ड धारक उपभोक्ता हैं। जिले में कुल 20,05,709 लोगों को मुफ्त राशन दिया जाता है।

इसमें प्रति सदस्य-चावल-एक किग्रा, गेहूं और बाजरा दो-दो किग्रा। अन्त्योदय कार्ड धारक-चावल नौ किग्रा, गेहूं 14 किग्रा और बाजरा-12 किग्रा दिया जाता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें - पेपर ख़राब होने पर छात्र ने करी आत्महत्या

Advertisment
Advertisment