Advertisment

Ghaziabad- साइकिल चलाकर पहुंचे महाकुंभ, दिया फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा

गाजियाबाद के धनंजय पहुंचे साइकिल चलाकर महाकुंभ, दिया फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा, स्वस्थ जीवन जीने का दिया मंत्र, रविवार सुबह किया था यात्रा का आगाज, महाकुंभ पहुंचकर हुआ जोरदार स्वागत।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

गाजियाबाद के धनंजय पहुंचे साइकिल चलाकर प्रयागराज

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

महाकुम्भ में फिट इंडिया का संदेश, गाजियाबाद से प्रयागराज तक की 700 किमी की साइकिल यात्रा

साइकिल से महाकुम्भ तक का सफर तय करके पीएम मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को दिया बल

बिजी शेड्यूल से थोड़ा वक्त निकालकर व्यायाम करें और शारीरिक रूप से सक्रिय रहें।

Advertisment

यह भी पढ़ें - चादर गैंग के 1 लाख रुपये के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद के रहने वाले धनंजय ने एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने गाजियाबाद से प्रयागराज तक 700 किलोमीटर से अधिक की दूरी साइकिल से तय की, ताकि वे महाकुम्भ मेले में शामिल हो सकें। धनंजय ने बताया कि उन्होंने अपनी यात्रा रविवार सुबह 3 बजे शुरू की और लगातार साइकिल चलाते हुए प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छोटे-छोटे ब्रेक लिए, लेकिन उनका हौसला कभी कम नहीं हुआ।

फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा

Advertisment

धनंजय का मकसद सिर्फ महाकुम्भ में शामिल होना ही नहीं था, बल्कि वे एक खास संदेश भी लेकर आए हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा दे रहे हैं। धनंजय का कहना है कि आजकल लोग अपनी व्यस्त दिनचर्या और स्क्रीन टाइम में इतने उलझ गए हैं कि वे अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाते। वे चाहते हैं कि लोग अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा वक्त निकालकर व्यायाम करें और शारीरिक रूप से सक्रिय रहें।

यह भी पढ़ें - लोनी क्षेत्र में हो रही है अवैध गैस कटिंग, अगर हुआ हादसा तो कौन जिम्मेदार

सक्रिय जीवनशैली मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी

Advertisment

महाकुम्भ में पहुंचकर धनंजय ने न सिर्फ अपनी फिटनेस का सबूत दिया, बल्कि दूसरों के लिए भी एक मिसाल कायम की। उनका यह प्रयास लोगों को प्रेरित करने वाला है कि दृढ़ संकल्प और मेहनत से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। धनंजय का मानना है कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए सक्रिय जीवनशैली बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें - सीसीटीवी के तार काटकर घर में की चोरी, उड़ाए के लाखों के गहने

Advertisment
Advertisment