Advertisment

Ghaziabad- शराब के ठेके को लेकर संजय नगर सेक्टर 23 का बाजार हुआ बंद, विरोध प्रदर्शन जारी

गाजियाबाद में शराब के ठेकों को रिहायशी इलाकों में खोलने का विरोध अब तूल पकड़ता जा रहा है आज सुबह से ही संजय नगर सेक्टर 23 की निवासियों में व्यापारियों ने बाजार को बंद कर अपना विरोध जाहिर किया

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

शराब के ठेके के विरोध में संजय नगर मार्केट को किया गया बंद

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

संजय नगर सेक्टर 23 व्यापार मंडल के नेतृत्व में स्थानीय व्यापारियों ने और स्थानीय निवासियों के द्वारा में संजय नगर सेक्टर 23 D1 शराब के ठेके के विरोध में एक ज्ञापन जिला अधिकारी दीपक मीणा को सोपा गया।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

संजय नगर ने शराब के ठेके का विरोध 

Advertisment

1 अप्रैल से लागू हुई नई शराब नीति के बाद गाजियाबाद में शराब के ठेकों का आवंटन हुआ था, जिसका पूरे शहर में विरोध देखने को मिल रहा है, विरोध करने वाले व्यापारी व स्थानीय निवासियों का आरोप है कि यह नए शराब के ठेके नियमों के विरुद्ध स्कूल व मंदिर के नजदीक खोले जा रहे है, आज यह विरोध संजय नगर था जा पहुंचा।

यह भी पढ़ें - तीन बिल्डरों के वारंट जारी करने की तैयारी में प्रशासन, वसूली के लिए किया जा सकता है अरेस्ट

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Advertisment

संजय नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गोयल ने बताया कि संजय नगर सेक्टर 23 की में 50 मीटर की दूरी पर मंदिर है स्कूल है अस्पताल से सुनार की दुकानें हैं और ठेका खोलने के मानकों को को छुपाया गया है

यह भी पढ़ें - महिला ने सड़क हादसे को बताया चेन लूट का प्रयास, वीडियो डाल सुनाई झूठी कहानी, अब होगी कार्रवाई

रोजाना महिलाएं और स्कूल की बच्चों का आवागमन उसे रास्ते से होता है मार्केट खराब हो जाएगी वही व्यापार मंडल महामंत्री हरीश शर्मा ने बताया खोलने से माहौल खराब होने का डर है इस मौके पर प्राचीन शिव मंदिर वार्ड 71 के पार्षद उमेश पप्पू नागर भी व्कव्यापारियों के समर्थन में आए।

Advertisment

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

इस मौके पर संजय नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गोयल महामंत्री हरीश शर्मा राजेंद्र गर्ग वार्ड 71 पार्षद उमेश पप्पू नगर वार्ड 67 पार्षद अजय शर्मा रमेश शर्मा रोहित चौधरी राजा जूते वाले सुमित राजन वर्मा चौधरी राशिद अली गौरव वर्मा विशाल गुप्ता, मोहन सिंह रावत जी जैन साहब,विपिन् हिन्दु,राजन राठी सुमित गुप्त,र्और समस्त स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Liquor Policy | Liquor policy Scams | ghaziabad | ghaziabad dm | ghaziabad latest news | ghaziabad news | zila ghaziabad

यह भी पढ़ें - एलिवेटिड रोड से जुड़ेगा सिद्धार्थ विहार, दिल्ली-मेरठ की राह होगी आसान

ghaziabad zila ghaziabad ghaziabad latest news ghaziabad dm Liquor Policy Liquor policy Scams ghaziabad news
Advertisment
Advertisment