Advertisment

Ghaziabad- महिला ने सड़क हादसे को बताया चेन लूट का प्रयास, वीडियो डाल सुनाई झूठी कहानी, अब होगी कार्रवाई

पुलिस अब रील प्रेमी मीनू कसाना के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा कर रही है। एसीपी वेव सिटी उपासना पांडे ने बताया कि रविवार की दोपहर रेनू कसाना डासना जेल में बंद अपने पति सिंहराज से मिलने अपनी छोटी बहन मीनू कसाना के साथ आई थी।

author-image
Kapil Mehra
crime
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

गाजियाबाद में नेशनल हाईवे-नौ पर स्कूटी और बाइक की भिड़ंत को रील प्रेमी मीनू कसाना निवासी खोड़ा ने बाइक सवारों पर चेन लूटने का आरोप लगाकर अलग-अलग दो रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दीं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है। वेव सिटी पुलिस ने हाइवे की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो लूट के प्रयास का मामला झूठा निकला। 

यह भी पढ़ें - दो मकानों पर चोरों ने किया हाथ साफ

रोड एक्सीडेंट में हुई थी घायल

Advertisment

पुलिस अब रील प्रेमी मीनू कसाना के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा कर रही है। एसीपी वेव सिटी उपासना पांडे ने बताया कि रविवार की दोपहर रेनू कसाना डासना जेल में बंद अपने पति सिंहराज से मिलने अपनी छोटी बहन मीनू कसाना के साथ आई थी। लौटते समय एनएच-नौ स्थित वेव सिटी के गेट पर दोनों बहनों की स्कूटी से बाइक सवार टकरा गया। जिसमें रेनू कसाना घायल हो गई।

यह भी पढ़ें - देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कहीं तेज गर्मी तो कहीं बारिश-बर्फबारी की चेतावनी

बाइक सवारों और दोनों बहनों में झड़प भी हुई। जिसके बाद बाइक सवार मौके से चला गया। बताया कि मीनू कसाना ने बाइक सवार पर चेन लूटने का आरोप लगाकर दो अलग-अलग वीडियो बनाए और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिए। एसीपी ने बताया कि इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए मीनू कसाना के खिलाफ सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो अपलोड करने और लोगों में भय व्याप्त करने के मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Advertisment

Crime | Crime in India | crime latest story | crime news | True Crime Stories | up crime news | ghaziabad | ghaziabad latest news | ghaziabad news | ghaziabad police | ghaziabda news

यह भी पढ़ें - सुबह साढ़े आठ बजे आया मेल, दो बजे फट जाएगा बम, सबके होश फाख्ता

crime latest story crime news ghaziabad ghaziabda news ghaziabad police ghaziabad latest news Crime ghaziabad news True Crime Stories Crime in India up crime news
Advertisment
Advertisment