Advertisment

Ghaziabad - ढाई लाख के कंगन बेच दिए 5 हज़ार में, फिर भी खरीद नहीं पाया आईफोन

नंदग्राम थाना क्षेत्र निवासी बुजुर्ग ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनके दामाद की दो वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। उन्होंने अपनी बेटी और नाती को अपने पास ही रख लिया। उनका नाती एक स्कूल में नौंवी कक्षा में पढ़ता है।

author-image
Kapil Mehra
Canva made

आईफोन के लालच में घर में करी चोरी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

नाना के घर में की चोरी

थाना नंदग्राम स्थित एक कॉलोनी निवासी नौंवी कक्षा के एक छात्र ने आईफोन खरीदने के लिए अपने नाना के घर से गहने चाेरी की। छात्र ने दो कंगन चोरी कर पांच हजार रुपये में बेच भी दिए।

आरोपी छात्र के नाना को घर से कंगन चोरी का पता चल गया। उन्हें अपने नाती पर शक हुआ, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया।

Advertisment

यह भी पढ़ें - मेट्रो और नमो भारत स्टेशन के नज़दीक घर बनाना होगा महंगा

नाती ने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर चोरी की है। उन्होंने अपने स्तर से कई बार नाती से पूछा भी, लेकिन उसने मना कर दिया। परेशान होकर उन्होंने पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने छात्र को पकड़कर एक कंगन बरामद कर लिया है।

नाना के घर में ही रहता है छात्र

Advertisment

नंदग्राम थाना क्षेत्र निवासी बुजुर्ग ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनके दामाद की दो वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। उन्होंने अपनी बेटी और नाती को अपने पास ही रख लिया। उनका नाती एक स्कूल में नौंवी कक्षा में पढ़ता है।

यह भी पढ़ें - होली पर माहौल ख़राब करने की थी साज़िश, पुलिस ने की नाकाम

आईफोन खरीदना चाहता था

Advertisment

पुलिस ने जांच के बाद नाती को पकड़ लिया और उसकी निशानदेही पर एक कंगन बरामद भी हो गया है। छात्र ने पूछताछ में बताया कि उसे आईफोन-13 खरीदने के लिए रुपयों की जरूरत थी। इसलिए उसने घर से एक महीने पहले कंगन चोरी कर लिए थे।

एक कंगन उसने अपने एक परिचित को साढ़े तीन हजार रुपये में बेच दिया और दूसरा कंगन डेढ़ हजार रुपये में बेच दिया।

यह भी पढ़ें - पुलिस वाले की पत्नी को लूटा, वह भी पुलिस चौकी के सामने

पुलिस ने एक कंगन बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि छात्र के दोस्तों की भूमिका शुरूआती जांच में संदिग्ध नहीं पाई गई है।

Advertisment
Advertisment