Advertisment

Ghaziabad- होली पर माहौल ख़राब करने की थी साज़िश, पुलिस ने की नाकाम

गाजियाबाद पुलिस ने होली से एक दिन पूर्व गाजियाबाद में माहौल खराब करने की बहुत बड़ी साजिश को किया था नाकाम भैंस के मांस को गौशाला में फेंक कर आरोपियों ने बताया था गौ हत्या।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

शहर में दंगा कराने की थी साज़िश 

थाना सिहानी गेट पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया, श्री राम गौशाला में मांस रखकर धार्मिक दंगा करने की साज़िश रच रहे थे।

गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है इन दोनों पर आरोप है यह संयोजित तरीके से एक गौशाला में कथित गौ मांस रखकर उन्माद फैलाना चाहते थे।

यह भी पढ़ें - इफ़्तियारी के बाद हुआ पथराव, 18 गिरफ्तार

मालिकाना हक़ को लेकर लड़ाई

गौशाला में इस साजिश की मुख्य सूत्रधार को मालिकाना हक मिल जाए जब यहां बवाल हो और उस बवाल का फायदा छाया शर्मा नाम की आरोपी को व उसके पिता को हो जाए।

महिला छाया शर्मा ने अपने पिता के साथ मिलकर इस पूरे षडयंत्र का तना-बना बुना था गौशाला पर साहिबाबाद के हिंडन विहार इलाके से 8 किलो भैंस का मांस खरीदा गया इसके बाद उसे मांस को गौशाला में फेंक दिया गया और सोशल मीडिया के माध्यम से गौ रक्षक को यह सूचना दी गई की गौशाला में गोवंश के अवशेष पाए गए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें - निगम की कार्यवाही, अवैध तरीके से कूड़ा डाल रहे ट्रैक्टर ट्राली ज़प्त

गौ रक्षक ने पुलिस को किया सूचित 

जैसे ही सूचना गौ रक्षक को लगी उनके द्वारा पुलिस को यह सूचना दी गई कि मुझे इस नंबर से फोन आया है और फोन करने वाले ने यह जानकारी दी है कि गौशाला में गोवंश के अवशेष रखे हैं सूचना मिलते ही पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की मांस की जांच होने पर यह स्पष्ट हो गया कि वह गोवंश नहीं बल्कि भैंस के अवशेष है जो की हिंडन विहार से तकरीबन 8 किलो वजन के खरीदे गए हैं जिनकी कीमत इन्होंने 2 हजार चुकाई थी।

पुलिस से टीम में गठित की है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा फिलहाल इन दोनों को जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें - पुलिस वाले की पत्नी को लूटा, वह भी पुलिस चौकी के सामने

Advertisment
Advertisment