Advertisment

Ghaziabad- होली पर माहौल ख़राब करने की थी साज़िश, पुलिस ने की नाकाम

गाजियाबाद पुलिस ने होली से एक दिन पूर्व गाजियाबाद में माहौल खराब करने की बहुत बड़ी साजिश को किया था नाकाम भैंस के मांस को गौशाला में फेंक कर आरोपियों ने बताया था गौ हत्या।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

शहर में दंगा कराने की थी साज़िश 

थाना सिहानी गेट पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया, श्री राम गौशाला में मांस रखकर धार्मिक दंगा करने की साज़िश रच रहे थे।

गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है इन दोनों पर आरोप है यह संयोजित तरीके से एक गौशाला में कथित गौ मांस रखकर उन्माद फैलाना चाहते थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें - इफ़्तियारी के बाद हुआ पथराव, 18 गिरफ्तार

मालिकाना हक़ को लेकर लड़ाई

गौशाला में इस साजिश की मुख्य सूत्रधार को मालिकाना हक मिल जाए जब यहां बवाल हो और उस बवाल का फायदा छाया शर्मा नाम की आरोपी को व उसके पिता को हो जाए।

Advertisment

महिला छाया शर्मा ने अपने पिता के साथ मिलकर इस पूरे षडयंत्र का तना-बना बुना था गौशाला पर साहिबाबाद के हिंडन विहार इलाके से 8 किलो भैंस का मांस खरीदा गया इसके बाद उसे मांस को गौशाला में फेंक दिया गया और सोशल मीडिया के माध्यम से गौ रक्षक को यह सूचना दी गई की गौशाला में गोवंश के अवशेष पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें - निगम की कार्यवाही, अवैध तरीके से कूड़ा डाल रहे ट्रैक्टर ट्राली ज़प्त

गौ रक्षक ने पुलिस को किया सूचित 

Advertisment

जैसे ही सूचना गौ रक्षक को लगी उनके द्वारा पुलिस को यह सूचना दी गई कि मुझे इस नंबर से फोन आया है और फोन करने वाले ने यह जानकारी दी है कि गौशाला में गोवंश के अवशेष रखे हैं सूचना मिलते ही पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की मांस की जांच होने पर यह स्पष्ट हो गया कि वह गोवंश नहीं बल्कि भैंस के अवशेष है जो की हिंडन विहार से तकरीबन 8 किलो वजन के खरीदे गए हैं जिनकी कीमत इन्होंने 2 हजार चुकाई थी।

पुलिस से टीम में गठित की है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा फिलहाल इन दोनों को जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें - पुलिस वाले की पत्नी को लूटा, वह भी पुलिस चौकी के सामने

Advertisment
Advertisment