Advertisment

Ghaziabad- व्यापारियों ने थाने में मुंडवाए अपने सिर के बाल, पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

गाजियाबाद । थाना शालीमार गार्डन में व्यपारी और पूर्व पार्षद सरदार सिंह भाटी ने भाजपा नेता कालीचरण पहलवान ढाबा मालिक सुभाष के खिलाफ मुकदमे को लेकर थाने में धरना दिया वही आरोप हैं कि पुलिस ने बिना जांच के एफआईआर दर्ज किया हैं जब तक मुकदमा वापस

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद कुछ दिन पूर्व एक महिला मीडियाकर्मी ने भाजपा नेता सरदार सिंह भाटी, पार्षद कालीचरण पहलवान के साथ एक होटल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। भाजपा नेता सरदार सिंह भाटी, कालीचरण पहलवान और ढाबा संचालक सुभाष ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया।

यह भी पढ़ें - गाजियाबाद में महसूस किए गए भूकंप के ज़ोरदार झटके, दहशत में लोग

थाने का किया घेराव 

सरदार सिंह भाटी का आरोप है शिकायत करने वाली महिला पर पहले भी उगाही के आरोप लगते रहे हैं। आज सरदार सिंह भाटी, कालीचरन पहलवान, भाजपा के अनेक कार्यकर्ता व सैंकड़ों व्यापारियों ने शालीमार गार्डन थाने का घेराव किया।

यह भी पढ़ें - दिल्ली हादसे के बाद गाजियाबाद GRP एक्शन मोड में

लोगों ने विरोध प्रकट करते हुए थाने में ही मुंडन भी करवाया। उन्होंने पुलिस प्रशासन को यह अल्टीमेटम भी दिया कि अगर पुलिस ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए उनके खिलाफ दर्ज की गई रिपोर्ट निरस्त नहीं की तो भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के सहित व्यापारी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

Advertisment
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Photograph: (फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार)

सिर के बाल मुंडवाए

बता दे की प्रदर्शन इस कदर बढ़ गया कि व्यापारियों ने विरोध में अपने कपड़े उतार दिए और थाने में ही सिर के बाल मुंडवा दिए।भाजपा नेता सरदार सिंह भाटी ने कहा कि पुलिस बेवजह राजनीतिक षड्यंत्र के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय व्यापारियों को परेशान कर रही है इसके विरोध में व्यापारियों ने अपने कपड़े उतार दिए और सिर मुंडवा कर थाना परिसर में बैठ गए।

व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस किसी न किसी बात पर व्यापारियों का उत्पीड़न करती रहती है वहीं पुलिस अधिकारी इस मसले को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

यह भी पढ़ें -सांप निकलने के बाद धूल में लठ मारती दिखी जीआरपी पुलिस

आला अधिकारी पहुंचे मौके पर

Advertisment

विरोध प्रदर्शन को देखते हुए थाने पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया था। पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गये थे। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं व व्यपारियों को उचित व निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर वापस भेज दिया।

Advertisment
Advertisment