/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/vKcjAUvx6v4W5Ukc6Ww1.jpg)
मौसम
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद में सोमवार को भी तेज गर्मी हालात पस्त करके रख देगी। लेकिन एक साथ मौसम पलटी मारेगा और अगले 4 दिन तक दिल्ली NCR में तेज हवाओं और बारिश के आसार बने हैं। जिससे तापमान कम होगा। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से फिर खतरनाक की श्रेणी में पहुंच गया है।
रविवार को सुबह से शाम तक मौसम बेहद चटख रहा और गर्मी ने हालात पस्त कर दी। सुबह से तेज धूप ने परेशानी बढ़ाए रखी। दिनभर सूरज की तपिश थी और मौसम ने बैचेन किए रखा। उमस अभी कम होने से मामूली राहत मिल रही है। लेकिन आज सोमवार को भी मौसम के मिजाज रविवार जैसे ही रहने के आसार हैं। सुबह से ही गर्मी से हालत खराब होने लगी है। अधिकतम तापमान भी जस का तस 41 डिग्री तक बना रहेगा। लेकिन न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़ने से रात के समय गर्मी से बैचेनी और बढ़ जाएगी।
मौसम: आसमान में बादल छाए रहेंगे, धूल भरी हवा चलेगी... और बूंदाबांदी के आसार
मौसम लेगा पलटी, तापमान होगा कम, रात में हो जाएगी और गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार आज भी अधिकतम तापमान 41 डिग्री पहुंचेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 23 डिग्री तक रहेगा। तेज धूप दिन में हालात पस्त रखेगी। 10 किमी की रफ्तार से चली हवाएं भी कोई राहत नहीं देने वाली हैं। हालांकि उमस का स्तर भी थोड़ा बढ़कर सामान्य ही रहेगा। 41 प्रतिशत उमस ज्यादा बैचेनी पैदा नहीं करेगी। सोमवार तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की उम्मीद बनी है। इसके बाद अगले कई दिनों तक तापमान 2 से 4 डिग्री कम होने से काफी राहत मिल सकती है। लेकिन सोमवार से न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक बढ़ते रहने से रात को गर्मी बैचेन करके रख देगी।
आज 5: 42 बजे सूर्योदय, 6:54 पर सूर्यास्त
सोमवार को सूर्य उदय सुबह 5: 42 मिनट पर होगा। सूर्यास्त शाम 18:54 पर होगा। सूरज निकलने का समय कम होता जाएगा और छिपने का समय बढ़ता जाएगा।
गाजियाबाद का प्रदूषण लेबल 171 AQI फिर खतरनाक हुआ
गाजियाबाद के सभी जोन लोनी, लोनी देहात, इंदिरापुरम, वसुंधरा, मोहननगर, संजय नगर, राजनगर एक्सटेंशन आदि समेत AQI लेबल 146 से अब 171 पर पहुंच कर POOR खराब की श्रेणी में आ गया है। रविवार से प्रदूषण काफी बढ़ गया है। घर से बाहर मास्क लगाए बिना घातक सकता है। दिल, दमा, बीपी, शुगर के रोगी विशेष सावधानी बरतें।