Advertisment

Ghaziabad weather forecast: तेज धूप के साथ बादलों की लुकाछिपी रहेगी आज, फिर भी गर्मी से रहेगी राहत

गाजियाबाद में आज मंगलवार को मौसम कल जैसा ही रहेगा। कभी तेज धूप तो कभी बादलों की लुकाछिपी से तेज गर्मी से मामूली राहत मिलेगी। हालांकि अभी कई दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी।

author-image
Neeraj Gupta
मौसम

मौसम

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद में आज मंगलवार को मौसम कल जैसा ही रहेगा। कभी तेज धूप तो कभी बादलों की लुकाछिपी से तेज गर्मी से मामूली राहत मिलेगी। हालांकि अभी कई दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी। 

मौसम: 3 दिन तक आसमान में छाए रहेंगे बादल, धूल भरी हवा चलेगी

सोमवार को सुबह से ही मौसम सामान्य रहा। लेकिन आज मंगलवार को थोड़ा मौसम चटख रहेगा। सुबह तेज धूप रही लेकिन दोपहर में बादलों की धूप से लुकाछिपी के बीच तेज गर्मी से राहत भी मिल सकती है। कभी तेज धूप चिलचिलाती गर्मी का अहसास कराएगी तो कभी आसमान में बादलों की आवाजाही ठंडक देगी। 6 किमी की रफ्तार से हवाएं भी ज्यादा राहत नहीं देंगी। आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री पहुंच सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री पहुंचने से रात में मौसम सुहाना रहेगा। मौसम में आर्द्रता का स्तर बढ़कर 77 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। जिससे मौसम में थोड़ी बैचेनी बढ़ जाएगी। 

जानिए गर्मी के मौसम में क्यों जरूरी हैं धनिया- पुदीना

दिन में हल्की गर्मी तो रात में राहत महसूस होगी

मौसम का मिजाज बारिश से थोड़ा बदल गया था, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान लुढ़कने से गर्मी से राहत मिल गई। अगले कुछ दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 35 डिग्री या नीचे ही रहने दिन में मामूली गर्मी जबकि न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री से नीचे रहने से रात के समय भी मौसम में ठंडक ही रहेगी। अभी कुछ दिनों तक मामूली बारिश होने के आसार बने हैं। कभी तेज हवाएं भी गर्मी से राहत देंगी। 

अगले 6 दिनों तक मौसम सामान्य बना रहने से मिलेगी राहत

मौसम विभाग इस सप्ताह और अगले सप्ताह की शुरुआत तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री से नीचे ही बने रहने और न्यूनतम 25 डिग्री के नीचे ही रहने की संभावना जता रहा है। जिससे अभी भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी।।

आज 5: 35 बजे सूर्योदय, 6:59 पर सूर्यास्त

Advertisment

मंगलवार को सूर्य उदय सुबह 5: 35 मिनट पर होगा। सूर्यास्त शाम 18:59 पर होगा। सूरज निकलने का समय कम होता जाएगा और छिपने का समय बढ़ता जाएगा। 

Delhi weather update delhi ncr weather forecast current weather conditions weather
Advertisment
Advertisment