/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/Xg3qolxF3EO4ApJoCmEd.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद में बुधवार सुबह से ही गर्मी ने होश उड़ाकर रख दिए। सूरज सुबह से ही लाल था और दिनभर गर्मी और तेज धूप रहने के संकेत दे दिए। आज भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री ही रहने से दिन भर होश उड़े रहेंगे। गाजियाबाद की जवाबका स्तर भी Unhealthy चल रहा है।
मंगलवार को सुबह से मौसम चटख होना शुरू हो गया और फिर गर्मी बढ़ती गई। सुबह से तेज धूप ने परेशानी बढ़ाए रखी। दिन भर गर्मी काफी रही।दिनभर सूरज की तपिश थी और मौसम बैचेन किए रखा। उमस कम होने से राहत रही। लेकिन आज बुधवार को भी राहत मिलने की कतई भी उम्मीद नहीं है, सुबह से ही गर्मी से हालत पस्त होने लगी। गुरूवार से तापमान एक डिग्री तक और चढ़ जाएगा, शनिवार तक भीषण गर्मी झेलने के लिए तैयार रहना होगा। लेकिन रविवार से तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट होने से गर्माहट से थोड़ी राहत मिल सकती है।
Kanpur Weather News : रात की गर्मी ने 15 साल का रिकार्ड तोड़ा, हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी
आज 40 डिग्री तो कल 41 डिग्री होगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंचेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा। तेज धूप दिन में हालात पस्त रखेगी। न्यूनतम तापमान में सामान्य से 1 डिग्री की कमी होने से रात में तेज गर्मी से मामूली राहत मिलेगी। 10 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। हालांकि उमस 29 प्रतिशत रहने से थोड़ा राहत होगी। गुरूवार से शनिवार तक पारा मीटर 41 डिग्री पहुंच जाएगा, जिससे हालत और खराब होंगे। इसके बाद फिर तापमान कुछ डाउन होगा। गुरूवार से न्यूनतम तापमान 22 डिग्री ही रहने से रात में मामूली राहत मिलेगी।
समूचे गाजियाबाद की हवा की गुणवत्ता भी खराब
पिछले दो दिन से हवा की गति भी स्लो होने से समूचे गाजियाबाद की हवा का लेबल भी Poor चल रहा है। समूचे जिले में इंदिरापुरम, वसुंधरा, मोहन नगर आदि सभी जगहों का प्रदूषण लेबल खराब की श्रेणी में चल रहा है। लेकिन अगर मौसम और प्रदूषण स्तर खराब होता रहा तो जिले का हाल खराब हो जाएगा, यहां साफ हवा मिलना असम्भव बन गया है। इंदिरापुरम, लोनी, वसुंधरा, साहिबाबाद, गाजियाबाद, संजयनगर, सूर्यनगर, लोनी देहात आदि का स्तर सोमवार शाम से ही खराब है। एक्यूआई भी गाजियाबाद में 164 चल रहा है, जो अनहेल्दी की श्रेणी में है। तेज हवाओं के चलने के साथ AQI कम होने लगता है।
आज 5: 47 बजे सूर्योदय, 6:51 पर सूर्यास्त
बुधवार को सूर्य उदय सुबह 5: 47 मिनट पर होगा। सूर्यास्त शाम 18:51 पर होगा। सूरज निकलने का समय कम होता जाएगा और छिपने का समय बढ़ता जाएगा।