Advertisment

Ghaziabad- साप्ताहिक बाजार हुए बेलगाम, दुकान पहुंची मुख्य सड़क तक

गाजियाबाद में लगने वाले साप्ताहिक बाजार अब बेलगाम होते हुए थे देख रहे हैं, मामला है नई बस्ती क्षेत्र में लगने वाले रविवार पैठ बाजार का, अब यह बाजार नई बस्ती क्षेत्र से निकल कर मुख्य सड़क तक पहुंच चुका है दुकान बाहर सड़क पर लगना शुरू हो गई है

author-image
Kapil Mehra
एडिट
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

गंदा नाला क्षेत्र पर लगने वाला रविवार बाजार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

गाजियाबाद में लगने वाले साप्ताहिक बाजार अब शायद बेलगाम होते जा रहे हैं।

जी हां जहां नगर निगम और टाउन वेंडिंग कमेटी सड़क पर लगने वाले बाजारों के लिए एक सही स्थान तलाशने की कोशिश कर रही है, वही बाजार लगाने की जगह अभी सुनिश्चित नहीं हो पाई है जो बाजार जहां लग रहे थे यथावत इस स्थिति में कायम है।

यह भी पढ़ें - ससुर ने की बहू से छेड़खानी, फाड़े कपड़े, केस दर्ज

Advertisment

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

पुलिस हुई पीछे 

मुख्य सचिव के आदेश के बाद जहां पुलिस प्रशासन ने इस मामले से अपने हाथ खींच लिए हैं वहीं इसका फायदा उठाते हुए रेहड़ी पटरी वाले अब बेलगाम हो चुके हैं जी हां हम बात कर रहे हैं पुराने शहर गाजियाबाद के गंदा नाला क्षेत्र में लगने वाले रविवार बाजार की। 

Advertisment

यह भी पढ़ें - प्रयागराज जाने वाली 7 ट्रेन लेट 4 रद्द, यात्री परेशान

मुख्य सड़क तक आ गया है बाजार 

बाजार जो गंदा नाला क्षेत्र में लगा करता था अब वह धीरे-धीरे नई बस्ती क्षेत्र व जीटी रोड की मुख्य सड़क तक अपने पैर पसार चुका है दुकान पटरिया जो पहले अंदर की तरफ लगा करती थी अब वह मुख्य सड़क की तरफ कुछ कर चुकी है। 

Advertisment

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

स्थानीय व्यापारी व निवासी है परेशान

अब यह देखना है कि नगर निगम व टाउन वेंडिंग कमेटी जिले में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों के लिए जगह ढूंढ पाएगी या नहीं पिछले सप्ताह देखा गया था कि विजयनगर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार के लिए मुख्य सड़क पर पीली पट्टी खींचकर उनका स्थान सुनिश्चित किया गया था।

यह भी पढ़ें - गाजियाबाद से हरिद्वार का सफ़र होने वाला है और आसान

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Advertisment
Advertisment