Advertisment

Ghaziabad- ससुर ने की बहू से छेड़खानी, फाड़े कपड़े, केस दर्ज

गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र से दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है पीड़िता के अनुसार उसके मामा ससुर ने पहले छेड़खानी करी फिर उसके कपड़े फाड़ दिए इसमें पीड़िता के पति और देवर ने भी सहयोग किया।

author-image
Kapil Mehra
दहेज
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

विजय नगर से दहेज के लिए विवाहिता पर ससुराल में गर्म चाय डालने और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि मामा ससुर ने उनके साथ छेड़खानी की। पीड़िता की शिकायत पर विजय नगर थाने में पति समेत ससुराल पक्ष के आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें - इकलौते भाई के कत्ल पर बिलखती बहन बोली

दहेज़ की मांग

युवती की शादी साल 2020 में कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक से हुई थी। काफी दान-दहेज देने के बाद भी ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे और पांच लाख रुपये और एक भूखंड की लगातार मांग कर रहे हैं। विरोध करने पर पीड़िता के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता था। आरोप है कि शराब पीकर दो ममिया ससुर ने उनके साथ छेड़छाड़ की और कपड़े तक फाड़ दिए।

यह भी पढ़ें - मंगलवार को पता चलेगा कौन सी पैंठ-साप्ताहिक बाजार लगेगा कहां ?

केस दर्ज 

एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपितों पर शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

हत्या की कोशिश 

Advertisment

पीड़िता पर पति, देवर और ननद ने खौलती चाय डालकर हत्या का प्रयास किया। पुलिस से शिकायत करने पर ससुराल वाले माफी मांगकर उसे घर ले जाते और फिर से उसके साथ मारपीट करते। इससे परेशान महिला अपने घर चली गई और पति, देवर, सास, ननद, ननदोई और पति के दो मामाओं के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, जानलेवा हमला, छेड़छाड़ और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें - यंग भारत की खबर का फिर असर

Advertisment
Advertisment