Advertisment

Good News- गाजियाबाद शहर को मिलने वाली है नई रिंग रोड, शहर से होगी जाम की समस्या खत्म

जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि करीब चार किमी सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया था, लेकिन बाकी दो किमी सड़क निर्माण के लिए भूमि खरीद की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अगले दस महीने में इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है

author-image
Kapil Mehra
GDA
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

राजनगर एक्सटेंशन के मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण आउटर रिंग रोड बनाने की योजना को अमलीजामा पहनाने में जुटा है, जो नूरनगर में सिटी फारेस्ट के पास डी सेक्शन से शाहपुर निज मोरटा में नार्दर्न पैरिफेरल रोड को जोड़ेगी।

यह भी पढ़ें - ग्रह क्लेश के चलते महिला ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव

कब तक पूरा होगा सड़क का काम?

जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि करीब चार किमी सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया था, लेकिन बाकी दो किमी सड़क निर्माण के लिए भूमि खरीद की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अगले दस महीने में इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें - नरसिंहानंद सरस्वती ने किया CO अनुज का समर्थन

चार नई सड़कें भी बनेंगी

निर्माण के लिए अटोर में 11,903, मोरटा में 8,645, मोरटी में 23,510 और शाहपुर निज मोरटी में 15,781 वर्ग मीटर भूमि खरीदी जा रही है। इसमें गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का करीब 65 करोड़ रुपये का खर्च आने की उम्मीद है।

Advertisment

उन्होंने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन के प्रमुख मार्गों पर आउटर रिंग रोड के अलावा जीडीए चार नई सड़कों का निर्माण भी करेगा।

यह भी पढ़ें - दहेज पीड़िता ने हॉस्पिटल में तोड़ा दम, ससुराल पक्ष ने लगाई थी पेट्रोल छिड़ककर आग

इसकी योजना तैयार की जा रही है। हम तुम रोड की 24 मीटर चौड़ी, सिकरोड़ के निकट 45 मीटर चौड़ी और अन्य 18 मीटर चौड़ी सड़कें भी बनाई जाएंगी।

Advertisment

जिनमें एक रोड बंधा रोड से नूर नगर गांव को जोड़ेगी और दूसरी रोड रिवर हाइट्स हाइराइज कांप्लेक्स के पीछे से जोड़ी जाएगी।

Advertisment
Advertisment