/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/czniqe5yCq1YGTvHzSih.jpg)
गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने मोहित नाम के अंतर राज्य गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 121 किलो गांजा बरामद किया गया है इस गाँजे की कीमत की अगर बात की जाए तो यह लगभग 60 लाख रूपयो का बताया जा रहा है
पहले करता था चोरी
मोहित पहले ट्रक ड्राइविंग का काम करता था जिसके बाद वह कासगंज के रहने वाले अपने दोस्त के संपर्क में आया दोनों पहले छोटी-मोटी चोरी करने लगे हैं जिसमें दोनों जेल भी गए थे
यह भी पढ़ें - शनिवार- कैसा रहेगा आज गाजियाबाद का मौसम
दोनों कुछ ऐसा करना चाहते थे जिसमें दोनों को बड़ा मुनाफा हो
जिसके बाद यह दोनों राजस्थान चले गए राजस्थान से फिर यह दोनों ज्यादा पैसा कमाने की एवज में एटा में जाकर एक युवक से मिलते हैं जिसने इन्हें कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के एवज़ में गांजा तस्करी करना सिखाया और बताया कि उड़ीसा से गांजा तस्करी कर लाने पर इन्हें प्रत्येक कुंटल पर 20 से 25000 रुपए मिलेंगे
महंगे शौक पूरे करने के लिए
जिन पैसों से यह अपने महंगे शौक पूरे कर सकेंगे इन पैसों के लालच में ये दोनों लगातार तकरीबन 6 महीने से अवैध रूप से कई कुंटल गांजा दिल्ली एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खपा चुके हैं।
यह भी पढ़ें - अखिलेश यादव के बयान पर क्या बोले महामंडलेश्वर
हालांकि जिस दौरान मोहित को गिरफ्तार किया गया उसका एक साथी कैंटर से कूद कर फरार हो गया जिसे पुलिस लगातार दबिश देकर ढूंढने का प्रयास कर रही है फिलहाल आरोपी मोहित यादव को जेल भेजा जा रहा है और मोहित के पकड़े जाने से जाहिर तौर पर दिल्ली एनसीआर में अवैध रूप से गाँजे की तस्करी पर रोक लग पाएगा!