Advertisment

Good Work - गाजियाबाद ग्रामीण पुलिस कमिश्नरेट ने चलाया शराबियों के खिलाफ विशेष अभियान

इन दोनों गाजियाबाद पुलिस में खुले में शराब पीने वाले शराबियों पर अपना शिकंजा कसा हुआ है किसी क्रम में गाजियाबाद ग्रामीण पुलिस ने अपने क्षेत्र में थानावार विशेष चेकिंग अभियान चलाया इसमें खुले में शराब पी रहे व्यक्तियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करी गई

author-image
Kapil Mehra
gzb police
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

ग्रामीण जोन, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के समस्त थाना क्षेत्रों में शराब ठेकों के आसपास व सड़क के किनारे सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों की चेकिंग का एक सघन अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें - ये जिला गाजियाबाद है जनाब! एक मोबाइल पर कत्ल, आरोपी गिरफ्तार

बता दे गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र जो अपनी सख्त कार्यवाही को लेकर हमेशा से ही जाने जाते है, पुलिस आयुक्त के आदेश के बाद गाजियाबाद पुलिस नियमित रूप से शाम 6:30 से 9:30 तक विशेष अभियान चलाती है।

Advertisment

जिसमें ऐसे 143 व्यक्तियों को जिनके द्वारा सार्वजनिक रूप से खुलेआम सड़क पर शराब का सेवन किया जा रहा था।जिससे वहां आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

यह भी पढ़ें - पुलिस चौकी से महज़ 300 मीटर पर महिला के साथ चैन स्नेचिंग

सभी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया व उनका मेडिकल कराते हुए 34 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान की कार्यवाही की गई।इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीण जोन के समस्त सहायक पुलिस आयुक्त,थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की गई।

Advertisment

थानावार चालान की स्थिति निम्नवत है

थाना लोनी-18

थाना ट्रोनिका सिटी-09

Advertisment

थाना अंकुर विहार-06

थाना लोनी बॉर्डर-15

थाना मसूरी-12

थाना मुरादनगर-19

थाना मोदीनगर-04

थाना निवाड़ी-04

थाना भोजपुर-11

थाना वेव सिटी-11

थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक-34

कुल-143 व्यक्तियों के विरुद्ध 34 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई गयी।

यह भी पढ़ें - सीआरपीएफ जवान बताकर दर्जी को लगाई डेढ़ लाख की चपत

Advertisment
Advertisment