Advertisment

Gulmohar enclave: हरिनाम जपने से मिलता है गोलोक वास: ह्रदय परमात्मा दास

मंगलवार को राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी स्थित श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर में श्री हरिनाम संकीर्तन और आध्यात्मिक चर्चा की गई। यह कार्यक्रम इस्कॉन टेम्पल राजनगर द्वारा किया गया।

author-image
Neeraj Gupta
Gulmohar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, बाईबीएन संवाददाता। मंगलवार को राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी स्थित श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर में श्री हरिनाम संकीर्तन और आध्यात्मिक चर्चा की गई। यह कार्यक्रम इस्कॉन टेम्पल राजनगर द्वारा किया गया। 

गालों मुस्कुरालो वेलफेयर सोसाइटी ने पूरे किए चार वर्ष, ऑनलाइन सिंगिंग से सामाजिक कार्यों तक का सफर

जिसमें सुबह साढ़े 11 बजे से हरिनाम संकीर्तन, उसके बाद आध्यात्मिक चर्चा, प्रश्न उत्तर, हरिनाम की महिमा और नाम जप तथा अंत मे प्रसाद वितरण किया गया। ह्रदय परमात्मा दास ने बताया कि प्रकृति के तीन गुण हैं और उनसे ऊपर उठ कर हम भगवान के लिए कर्म कर सकते है। भक्तों के संग में आसानी से भक्ति की जा सकती है जो बड़े बड़े योगियों के लिए भी करना मुश्किल है। 

Moradabad: कैफ़ मेमोरियल सोसाइटी की जानिब से जश्न- ए- रिफअत मुरादाबादी मनाया गया

भगवान के साकार रूप का वर्णन किया

Advertisment

भगवान के साकार रूप को गोविंद , कृष्ण , राम, श्यामसुंदर, गोपाल आदि के रूप में भज सकते हैं। जितने हम भगवान के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे उतना ही हम भगवान के प्रिय बन जाएंगे। इस मौके पर गौरव बंसल,जगदीश चंद वर्मा, राहुल त्यागी, अमित अग्रवाल, और राजेश कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

ghaziabad news ghaziabad dm ghaziabad
Advertisment
Advertisment