Advertisment

Shocking: चोरों का गजब कारनामा: स्कूटी चोरी की और एम्बुलेंस से ले गए चोर, 8 दुपहिया और चोरी हुए

गाजियाबाद में अब चोर स्मार्ट भी हो गए हैं। खोड़ा कालोनी में एक स्कूटी अनूठे तरीके से चोरी की फिर साथ लाई एम्बुलेंस में रखी और ले गए। CCTV में घटना अंजाम देने का तरीका देखकर सभी हैरत में हैं। ट्रांस हिंडन से दुपहिया चोरी की 8 और घटनाएं भी हुई हैं।

author-image
Neeraj Gupta
एडिट
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता।

Advertisment

गाजियाबाद में अब चोर शातिर होने के साथ ही स्मार्ट हो गए हैं। खोड़ा कालोनी में एक स्कूटी अनूठे तरीके से चोरी की फिर साथ लाई एम्बुलेंस में रखी और ले गए। CCTV में घटना की अंजाम देने का तरीका देखकर सभी हैरत में हैं। ट्रांस हिंडन से दुपहिया चोरी की 8 और घटनाएं भी हुई हैं। 

Two Wheeler Chori: सावधान कहीं आपका दुपहिया भी न हो जाए चोरी, ट्रांस हिंडन में खूब हो रहीं वारदात

थाना खोडा में दी तहरीर में अंकित कुमार पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी मधु विहार खोडा कालोनी गाजियाबाद ने कहा कि मेरी स्कूटी नं DL4GD7548 को 15 अप्रैल की रात 1.40 बजे के लगभग मेरे घर से चोरी हो गयी थी। सुबह 06.00 बजे मैने अपने और पड़ोसियों के सीसीटीवी में चैक किया तो दो व्यक्ति जिन्होंने पहले स्कूटी का लॉक तोडा फिर उसे एंबुलेंस में रख कर ले गए। सुबह हमने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। हमने फिर अपनी स्कूटी का जीपीएस चैक किया तो स्कूटी की लोकेशन न्यू विजयनगर एफ ब्लॉक में मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Advertisment

Shalimar garden: मकान से लाखों का सामान चोरी करते चोर CCTV में कैद, हजारों की टाइल्स भी चोरी

Case 2: बाइक से डिलीवरी बैग चोरी करता युवक पकड़ा

थाना लिंक रोड में दी तहरीर में फिरोज पुत्र मौ खालिद निवासी मकान नंबर H-197 ओल्ड सीमापुरी दिल्ली ने कहा कि मैं और मेरा साथी डिलीवरी बॉय अनीश पुत्र मुमताज अली मकान नंबर H-35 शहीदनगर गाजियाबाद हम दोनों एक ही अमेजन कम्पनी में डिलीवरी बॉय हैं। 16 अप्रैल को हम लोग रामप्रस्थ C-64 में डिलीवरी कर रहे थे तो मेरी बाइक से एक लड़का डिलीवरी बैग चोरी कर रहा था मेने अपने साथी अनीश की मदद से उस लड़के को पकड़ लिया उसकी बाइक नंबर- DL7SCM7160 पर एक डिलीवरी बैग मिला, जिसमें अनीस का 13 अप्रैल को चोरी बैग का सामान भी मिला। हमने अपने अन्य साथी कन्हैया पुत्र सुशील चौधरी और राजेन्द्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह को फोन करके बुलाया जिनकी मदद से उसे व उसी बाइक को पकड़ कर चौकी सूर्य नगर के सुपुर्द कर दिया। उसने अपना नाम अजय पुत्र सुदर्शन निवासी ताहिरपुर दिल्ली बताया है। 

Advertisment

Forex Fraud: दिरम के बदले रूपए देने के नाम पर ठगा, वसुंधरा में दुबई में रहने वाले के मकान से लाखों की चोरी

Case 3: टीला मोड़ से स्पलेंडर बाइक चोरी

थाना टीला मोड में दी तहरीर में मुस्तकीम पुत्र कमरुदीन निवासी मकान नं 490 निकट चांद मस्जिद गाव पसौन्डा ने कहा कि 13 अप्रैल को घर से में अपने आफिस पर 5 बजे शाम को गरिमा गार्डन निकट बन्धन बैंक वाली गली D ब्लाक पर बैठा था। फिर 5:30 शाम को में अपने आफिस से दूसरी गली सुमित के आफिस पर गया। 6 बजे में वापस आया तो मैने देखा कि मेरे आफिस पर मेरी स्पलेन्डर बाईक नं UP14FX4267 गायब है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Advertisment

Ghaziabad- सनसनीखेज चोरी,रात में सोया परिवार, सुबह मिली टूटी अलमारी और गायब हुए लाखों के जेवर

Case 4: वसुंधरा सेक्टर 5 से बाइक चोरी

थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में पीयूष मित्तल निवासी 879-IIIrd floor, Sector-5, मोहन मेकिन सोसाइटी, वसुन्धरा सेक्टर-5, गाजियाबाद ने कहा कि मेरी ktm बाइक नंबर DI. 5SDA 1415 घर के बाहर 12 अप्रैल को खड़ी थी। उसके बाद ही चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Two wheeler Chori: दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता समेत 6 के Two wheeler चोरी, FIR दर्ज

Case 5: खोड़ा से स्पलेंडर चोरी, मामला दर्ज 

थाना खोड़ा कालोनी में दी तहरीर में मौ कासिम पुत्र बशीर अहमद निवासी गली न. 3, नवनीत बिहार खोड़ा कॉलोनी ने कहा कि 15 अप्रैल को मै रात को 12 बजे अपने घर आया और बाइक अपने मकान के नीचे खड़ी की लेकिन सुबह बाइक वहां से गायब थी। स्पलेंडर बाइक नंबर गाड़ी नं DL14SN9513 चोरी होने का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है।  

Case 6: खोड़ा कॉलोनी से स्कूटी चोरी हुई

थाना खोडा कालोनी में दी तहरीर में मो. इरशाद निवासी M192 मास्टर पार्क गली नं. 2 शनि बाजार खोडा कालोनी ने कहा कि 13 अप्रैल शाम 8 बजे मेरी बाइक नंबर DL2SQ0362 को चोरी कर लिया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

Case 7: साहिबाबाद से सुजुकी बाइक चोरी

थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में प्रेम चोपड़ा, पुत्र गोबिन्द चोपड़ा निवासी हाउस G-104 Gali No. 12 जगत पुरी कृष्णा नगर दिलाने कहा कि मेरी बाइक Model-Suzuki Access 125, REG No DL13SV4982, 5 अप्रैल मोहन नगर मंदिर के बाहर दोपहर 3 बजे गाड़ी खड़ा किया था, जब शाम को 6 बजे आए तो मेरी गाड़ी गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Case 8: साहिबाबाद से स्पलेंडर बाइक चोरी

थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में सतेन्द्र कुमार पुत्र भूलेराम निवासी हिण्डन एयर फोर्स के पास म.न. 701 गली न0 22 न्यू करहेड़ा कालोनी थाना साहिबाबाद ने कहा कि 13 अप्रैल को स्पेलण्डर प्लस बाइक नंबर UP14EW-6740 लाक लगाकर अपने मकान के बाहर खड़ी की थी लेकिन समय करीब 17.00 बजे मैने अपनी मोटर साइकिल वहां पर नही थी। उसके बाद मैने अपने मकान के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो उस दिन समय करीब 16.21 बजे पर एक अज्ञात चोर मेरी मोटर साइकिल को चोरी करके ले जाता हुआ फुटेज में साफ साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Case 9: खोड़ा कॉलोनी से एक और बाइक चोरी

थाना खोडा में दी तहरीर में रोशन कुमार पुत्र स्व० धर्मेन्द्र कुमार निवासी मनं 58 प्रकाश नगर खोडा कालोनी गाजियाबाद ने कहा कि 12 अप्रैल की रात मैं अपने कार्यालय से घर लौटा था और अपनी मोटरसाईकिल अपने निवास के बाहर पार्क की थी लेकिन अगले दिन सुबह चोरी हो गई थी। बाइक नंबर DL6SAL5590 चोरी होने का मामला दर्ज कर लिया गया है।  

ghaziabad police ghaziabad latest news ghaziabad news
Advertisment
Advertisment