Advertisment

Hit and Run- कार सवार महिला ने मारी स्कूटी को टक्कर, उड़े परखच्चे, महिला गाड़ी समेत फरार

देर शाम कवि नगर थाना क्षेत्र के आरडीसी में कार सवार महिला ने स्कूटी सवार को मारी जोरदार टक्कर स्कूटी सवार फंसा कार के नीचे स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी के नीचे से उसे निकाला गया महिला हुई गाड़ी लेकर फरार।

author-image
Kapil Mehra
एडिट
ACCIDENT
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद: कविनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार का कहर, महिला ड्राइवर ने डिलीवरी बॉय को मारी टक्कर जोर दार टक्कर, डिलीवरी बॉय को मौजूद लोगों ने कार के नीचे से निकाला।

हिट एंड रन 

डिलीवरी बॉय के पैर में आई चोट, टक्कर लगने के बाद महिला ड्राइवर कार लेकर हुई फरार, कविनगर के पाश इलाके RDC का है मामला।

यह भी पढ़ें - 

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

गाजियाबाद की सड़कों पर चलना अब शायद मुश्किल हो गया है ताजा मामला राजन नगर के राजनगर डिस्ट्रिक सेंटर एरिया का है जाना कल शाम एक डिलीवरी बॉय दीपांशु बंसल अपनी नियमित सामना की डिलीवरी इलेक्ट्रोनिक स्कूटी से कर रहा था तभी पीछे से तेज रफ्तार कार जिसका नंबर UK-08-BE-9797 जिसे एक महिला चला रहीं थी वह स्कूटी सवार दीपांशु को टक्कर मारती है।

यह भी पढ़ें - 

स्कूटी सवार आया कार के नीचे

Advertisment

टक्कर इतनी जोरदार थी कि इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी के परखच्चे उड़ जाते है और स्कूटी सवार कार के नीचे फंस जाता है, आसपास के लोग वहां पीड़ित को बचाने के लिए भागते है और कार को धक्का लगा कर टेढ़ी कर नीचे फंसे दीपांशु को निकालते है।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

अभी वहां मौजूद भीड़ कुछ समझ पाती तब तक महिला वहां से कार समेत भाग जाती है पीड़ित के बड़े भाई मयूर बंसल द्वारा कॉल 112 पर सूचना दी जाती है और पीड़ित को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले कर जाया जाता है।

यह भी पढ़ें - 

Advertisment

पीड़ित की तहरीर पर थाना कविनगर पुलिस द्वारा हिट एंड रन का मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया गया है।

Advertisment
Advertisment