Advertisment

MahaKumbh- अखिलेश यादव के बयान पर क्या बोले महामंडलेश्वर

अखिलेश यादव की बयान पर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि कुछ लोगों की आदत बन गई है सनातन पर उंगली उठाने की जहां देश की आधी से ज़्यादा जनता महाकुंभ स्नान कर चुकी है वही यह लोग सनातन में वायरस का काम कर रहे हैं।

author-image
Kapil Mehra
एडिट
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

आचार्य प्रमोद कृष्णन और कैलाश आनंद गिरि जी महाराज की संयुक्त प्रेस वार्ता

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के साहिबाबाद में कांग्रेस के पूर्व नेता व कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन के घर आचार्य महामंडलेश्वर निरंजन अखाड़ा स्वामी कैलाशान्द गिरि जी महाराज ने अखिलेश यादव के बयान पर मीडिया के सामने कहा कुछ लोगों की आदत बन गई है कुंभ पर सवाल खड़ा करना हिंदुओं और सनातनियों पर बड़ा हमला है।

यह भी पढ़ें - कर्नल त्यागी को मिला भारत गौरव अवॉर्ड

अखिलेश ने कसा था कुंभ पर तंज 

अखिलेश यादव ने कुंभ को लेकर बड़े सवाल खड़े किए हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर भी लिखा है की करोड रुपए खर्च कर,अब लोग वहां पैसे ढूंढते हुए नजर आ रहे हैं ।

Twitter

यह भी पढ़ें - Womens Day - CDO गाजियाबाद ने 10 "दिव्य" नारियों को किया सम्मानित

उसको लेकर आचार्य महामंडलेश्वर निरंजन अखाड़ा स्वामी कैलाशान्द गिरि जी महाराज ने कहा कि जो लोगों कुंभ पर सवाल खड़े कर रहे हैं वह दरअसल सनातनियों के खिलाफ आवाज खड़ी कर रहे हैं। 

Advertisment

देश की आधी आबादी कुंभ में स्नान करने के लिए गई तो इससे यह साबित होता है कि अब हिंदू और सनातनी दोबारा से जाग गए हैं।

उनके खिलाफ या सनातनियों के खिलाफ बोलना यह देश हित के लिए और हिंदू सनातनियों के खिलाफ है।

इस महाकुंभ में विदेश से भी आए कई लोगों ने स्नान किया है तो इसका मतलब की विदेश में रह रहे लोग कुंभ में आकर स्नान क्यों कर रहे हैं क्योंकि सनातनी धर्म सबसे पवित्र धर्म है और कई विदेशी बड़े लोग भी कुंभ में स्नान करने आए हैं इससे क्या साबित होता है कि हिंदू धर्म पर अब विदेशी लोगों की भी आस्था बढ़ती जा रही है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें - विदेश जाने वालों के लिए अच्छी ख़बर, दो हजार पेंडिंग फाइलों का हुआ निस्तारण

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

हरिद्वार कुंभ पर भी उठाए थे सवाल

2021 हरिद्वार कुंभ को लेकर अखिलेश यादव ने कहा था कि वहीं से वायरस फैला था इसको लेकर महामंडलेश्वर जी ने कहा की कुंभ में नहा कर लोग पवित्र होते हैं ना कि अपवित्र वायरस फैलने की बात को लेकर वही लोग सवाल खड़ा करते हैं वह लोग खुद सनातनियों के वायरस है।

संत बनने के लिए कोई पैसा नहीं लेता

महामंडलेश्वर की उपाधि देने के लिए कोई भी पैसा नहीं लेता है। क्योंकि साधु संतों और आम जनता के लिए भोजन की व्यवस्था कराई जाती है उसको लेकर जो खर्च आता है। उनकी श्रद्धा होती है वह खुद देते हैं, कोई भी उनसे जबरन पैसा लेते हैं। जो उनकी श्रद्धा होती है वह अपना दान कर सकते हैं। सनातनियों पर इस तरह के आरोप लगाना सरासर गलत है कि वह पैसा लेकर महामंडलेश्वर की उपाधि देते हैं। 

Advertisment

कल्कि धाम में अपना सहयोग दे

संभल में बना रहे कल्कि धाम मंदिर को लेकर भी उन्होंने कहा कि सभी हिंदुओं को एकजुट होकर मंदिर के निर्माण के लिए अपना योगदान देना चाहिए सभी सनातनी और हिंदू ₹1 का दान और शीला दान कर कर भगवान कलकी के मंदिर के निर्माण को करना चाहिए क्योंकि कल की भगवान श्री कृष्ण का अवतार है जो की संभल के इलाके में होना है तो इसलिए मेरा सभी देशवासियों से और सभी हिंदू से कहना है कि भगवान कल की जी के मंदिर के निर्माण के लिए पूरा योगदान करें। 

यह भी पढ़ें - Modinagar dowry- दो साल शादी को हुए, दो महीने पहले बनी मां, पर हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, इलाके में तनाव

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Advertisment
Advertisment