/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/wyO19Xhqc3BeW2TXFc41.jpg)
नागरिकों को पासपोर्ट सम्बंधी सेवाएं समय पर एवं सुलभ रूप से प्रदान करने के क्रम में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद द्वारा समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जाते रहे हैं।
लंबित फाइलों का हुआ निस्तारण
आवेदकों की लम्बित फाइलों के त्वरित निस्तारण के सम्बंध में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद द्वारा दिनांक 27.02.2025 से 06.03.2025 तक “विशेष अभियान” चलाया गया, जिसमें 2000 से अधिक आवेदकों की लम्बित फाइलों के सम्बंध में त्वरित कार्यवाही की गयी।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्री अनुज स्वरूप, भारतीय विदेश सेवा द्वारा बताया गया कि इस विशेष अभियान के सार्थक परिणामों को देखते हुए यह अभियान कुछ दिन और जारी रखा जा रहा है।
जल्द से जल्द आ कर निस्तारण करे
आवेदकों को इस सम्बंध में पासपोर्ट कार्यालय द्वारा पत्र प्रेषित किए गए हैं, जिसमें निवेदन किया गया है कि कार्यालय आकर यथाशीघ्र अपनी लम्बित फाइल का निस्तारण करवा लें अन्यथा लम्बित फाइल के बंद होने की भी संभावना है।
ऐसे आवेदक इस कार्यालय द्वारा प्रेषित पत्र के साथ बिना किसी ऑनलाइन पूछताछ सम्बंधी एप्वाइंटमेंट के ही “Walk-In” सुविधा का लाभ उठाते हुए कार्यालय आकर सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें - डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक ने थपथपाई अपनी और केंद्र की पीठ
यदि किसी आवेदक की पासपोर्ट आवेदन सम्बंधी फाइल तकनीकी कारणों से सिस्टम द्वारा बंद हो जाती है ऐसे आवेदकों को पासपोर्ट सम्बंधी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पुन: नए सिरे से आवेदन करना होगा एवं नए आवेदन के सम्बंध में पुन: शुल्क का भुगतान करना होगा। जिस सम्बंध में आवेदकों का सहयोग अपेक्षित है।
वॉक इन सुविधा होगी शुरू
इसी के साथ क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी द्वारा बताया गया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद में तकनीकी कारणों से पूछताछ सम्बंधी “वॉक-इन सुविधा” दिनांक 13 मार्च 2025 से 28 मार्च 2025 तक स्थगित रहेगी। यह सेवा पुन: 01 अप्रैल 2025 से शुरु होगी।
जिन आवेदकों को इस अवधि में पूछताछ हेतु क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद में जाना अपेक्षित हो, उनको सलाह दी जाती है कि वे पूछताछ सम्बंधी ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट लेकर ही कार्यालय आएं।