Advertisment

महाशिवरात्रि पर्व -शिवरात्रि के महाआयोजन पर मंथन

महापर्व शिवरात्रि की तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त ने दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर पर किया निरीक्षण, महंत नारायण गिरी से की मुलाकात, शिवालयों पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं हेतु निगम के पुख्ता होंगे इंतजाम, अधिकारियों की विभागवार लगेगी ड्यूटी- नगर आयुक्त

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

नगर आयुक्त और महंत नारायण गिरी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा महापर्व शिवरात्रि की तैयारी को लेकर समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में तथा आसपास क्षेत्र में निरीक्षण किया गया, सफाई व्यवस्था के साथ-साथ प्रकाश व्यवस्था तथा जलकल में निर्माण विभाग के कार्यों को भी तेजी से करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें - प्राधिकरण ने नीलामी में 2 दिन में कमाए 91 करोड रुपए

इसी क्रम में नगर आयुक्त द्वारा महंत नारायण गिरी जी से भी मुलाकात की गई महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी को लेकर चर्चा भी की गईl

Advertisment

व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा 

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया की बैरिकेडिंग की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था तथा, साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर गाजियाबाद नगर निगम शिवरात्रि से पूर्व सभी शिवालयों में प्राथमिकता पर कार्य करेगा, दिल्ली गेट देवी मंदिर तथा प्राचीन मंदिर दूधेश्वर नाथ पर भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

यह भी पढ़ें - पुलिस कमिश्नर पहुंचे दूदेश्वर मंदिर, लिया शिवरात्रि की तैयारियों का जायजा

Advertisment

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

जिनके लिए अन्य सरकारी विभागों के साथ-साथ गाजियाबाद नगर निगम भी व्यवस्था करने की योजना बना चुका है, बेहतर कार्यवाही महाशिवरात्रि पर्व से पूर्व की जाएगी, मंदिर प्रबंधको महंत तथा पुजारी गण से भी सीधा संपर्क अधिकारी कर रहे हैं श्रद्धालुओं को सुविधा बनी रहे हर वर्ष की भांति वर्ष भी गाजियाबाद नगर निगम व्यवस्थाओं को पुख्ता करने में लगा हुआ हैl

यह भी पढ़ें - गाजियाबाद ग्रामीण पुलिस कमिश्नरेट ने चलाया शराबियों के खिलाफ विशेष अभियान

Advertisment

नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त द्वारा आसपास के क्षेत्र में भी निरीक्षण किया गया पेयजल व्यवस्था को बहुत अधिक सुदृढ बनाने के लिए जलकल विभाग को निर्देश दिए गए मंदिर परिसर में भी नगर आयुक्त द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ जायजा लिया गया मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था डस्टबिन की व्यवस्था एडिशनल प्रकाश करने के लिए लाइट की व्यवस्था करने के लिए टीम को कहा गया तथा व्यवस्थाओं को मॉनिटरिंग करनी तथा बनाए रखने के लिए विभागवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

गाजियाबाद नगर निगम शहर हित में लगातार कार्य कर रहा है महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में सभी आयोजनों पर गाजियाबाद नगर निगम की कार्यवाही सराहनीय हैl

Advertisment
Advertisment