/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/4aF5vGIr4CMtsF3u8KqM.jpg)
प्राधिकरण की दो दिन की नीलामी संपन्न, कमाई 91 करोड़ से अधिक
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित दो दिवसीय नीलामी प्राधिकरण को नीलामी से 91.33 करोड़ की होगी आय।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित दो दिवसीय नीलामी हिन्दी भवन, लोहिया नगर, गाजियाबाद में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
यह भी पढ़ें - योगी तुमसा नहीं वेबीनार का आयोजन हुआ, संतों के जीवन पर हुई चर्चा
पहला दिन नीलामी का
इस नीलामी में दिनांक 17.02.2025 को स्वर्णजयन्तीपुरम योजना के कुल 27 आवासीय भूखण्डों, बृज विहार योजना के 02 भूखंड, मधुबन बापूधाम योजना के 01 मिल्क बूथ, 01 ए0टी0एम क्योस्क, 30 कन्वीनियन्ट शॉप की नीलामी सम्पन्न हुई थी जिसमे प्राधिकरण को ₹34,42,43,491/- की आय प्राप्त होगी।
दूसरे दिन नीलामी में में मिले 56 करोड़
नीलामी दिनांक 18.02.2025 को इंदिरपुरम योजना के न्याय खंड 1 मे आवासीय 01 भवन व 01 भूखंड, ज्ञान खंड-2 में 01 भूखंड, सूर्य नगर योजना मे 01 आवासीय भूखंड, वैशाली योजना सेक्टर-02 में 01 एवं सेक्टर 3 में 01 कन्वीनियन्ट शापिगं भूखंड, कर्पूरीपुरम योजना मे आर्ट गॅलरी भूखंड 01, मधुबन बापूधाम योजना पॉकेट F में 01 सामुदायिक केन्द्र 10 वर्ष हेतु, इंदिरपुरम योजना में 03 सामुदायिक केन्द्र 10 वर्ष हेतु, बृज विहार योजना में 01 सामुदायिक केन्द्र 10 वर्ष।
यह भी पढ़ें - गाजियाबाद ग्रामीण पुलिस कमिश्नरेट ने चलाया शराबियों के खिलाफ विशेष अभियान
पुराना बस अड्डा गाज़ियाबाद मे ऑटो स्टैन्ड, राजेन्द्र नगर योजना के सेक्टर-05 मे 01आवासीय भूखंड एवं प्रताप विहार योजना के सेक्टर-12 मे 01 व्यवसायिक भूखंड की नीलामी सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई, जिससे प्राधिकरण को कुल ₹56,90,93,820/- की आय प्राप्त होगी ।
यह भी पढ़ें - लोनी से कम होगी गाजियाबाद की दूरी
इस प्रकार दो दिवसीय प्रस्तावित नीलामी से प्राधिकरण को कुल ₹91,33,37,311/- की आय प्राप्त होगी।