Advertisment

Master Plan- 2031 लागू करने की तैयारी शुरू, डासना, मोदीनगर, मुरादनगर के लिए ये है GDA की तैयारी

मास्टर प्लान 2031 जिले के कई इलाकों की काया पलटने वाला है. इसमें डासना, लोनी और मोदीनगर जैसे इलाकों को विकसित करने के साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा करने की भी योजना है।

author-image
Kapil Mehra
Updated On
GDA

मास्टर प्लान 2031 है तैयार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

मास्टर प्लान 2031 जिले के कई इलाकों की काया पलटने वाला है. इसमें डासना, लोनी और मोदीनगर जैसे इलाकों को विकसित करने के साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा करने की भी योजना है।

डासना, मुरादनगर और मोदीनगर की बदलेगी तस्वीर

डासना, मुराद नगर से मोदी नगर तक बदलेगी तस्वीर, महाजाम-प्रदूषण से मिलेगी निजात। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) जल्द ही मास्टर प्लान 2031 को लागू करने जा रहा है. इसकी तैयारी शासन स्तर पर अंतिम चरण में है। वर्तमान मास्टर प्लान की अवधि 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो चुकी है. ऐसे में नए मास्टर प्लान को जल्द से जल्द लागू करने की प्रक्रिया चल रही है।पहली बार गाजियाबाद के लिए जियोग्राफिक इंफॉर्मेशन सिस्टम (GIS) आधारित मास्टर प्लान तैयार किया गया है. इसे 2018 से तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी।

यह भी पढ़ें - दो साल शादी को हुए, दो महीने पहले बनी मां, पर हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, इलाके में तनाव

Google

पांच हज़ार घर बनेंगे 

इस मास्टर प्लान को केंद्र सरकार की एजेंसी डीडीएफ कंसल्टेंट ने तैयार किया है, जिसे अब अंतिम मंजूरी के लिए शासकीय समिति को भेजा गया है।जानकारी के मुताबिक दुहाई रेपिड रेल डिपो के पास 908 हेक्टेयर भूमि पर विशेष विकसित क्षेत्र का निर्माण किया जाएगा. रेपिड रेल कॉरिडोर के साथ-साथ नई टाउनशिप विकसित की जाएगी जिसमें 5000 घर बसाए जाएंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें - डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक ने थपथपाई अपनी और केंद्र की पीठ

लोनी में बनेगा हब 

नया मास्टर प्लान लागू होने से गाजियाबाद, डासना, मुरादनगर, मोदीनगर और लोनी में करीब 130 हेक्टेयर भूमि का भू-उपयोग बदल जाएगा. लोनी के फतेहबाद निथोरा और डासना में लॉजिस्टिक हब बनाया जाएगा। नए मास्टर प्लान के तहत रियल एस्टेट और उद्यम क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, मेट्रो रेड के पास 482 हेक्टेयर भूमि और ब्लू लाइन के किनारे 154 हेक्टेयर भूमि पर टीओडी जोन घोषित किए जाएंगे, जिससे 500-500 मीटर के दायरे में मिश्रित भूमि उपयोग की अनुमति मिलेगी।

यह भी पढ़ें - प्राइवेट पार्ट काटने के मामले में पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, पीड़ित ही निकला साजिशकर्ता

Advertisment
Advertisment