Advertisment

Minor thief- साहिबाबाद में नाबालिग चोर का कारनामा: रात में चुपके से उड़ाए 8 लाख के गहने, CCTV ने खोला राज

जितेंद्र के घर की चोरी ने एक बार फिर साबित किया कि सुरक्षा में लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है। रात में ताले की जांच, घर के आसपास CCTV, और संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखना ये छोटे-छोटे कदम बड़े नुकसान से बचा सकते हैं।

author-image
Kapil Mehra
Google

नाबालिक चोर ने आठ लाख के गहनों पर हाथ साफ किया

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में एक ऐसी चोरी की वारदात ने सबको हैरान कर दिया, जिसमें चोर न कोई पक्का अपराधी था, न ही कोई बड़ा गिरोह।बल्कि, एक नाबालिग ने रात के अंधेरे में ऐसा खेल खेला कि जितेंद्र के घर से 8 लाख रुपये के गहने चुपके से गायब हो गए। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई CCTV और पुलिस की तेज़ी ने इस नन्हे चोर का खेल खोल दिया। 

यह भी पढ़ें - जे० रविंदर गोड ने संभाली कमान, भ्रष्टाचार पर सख्ती का ऐलान

सेंधमारी 

भोपुरा के कृष्ण विहार कुटी में रहने वाले जितेंद्र के घर में 15 अप्रैल की देर रात एक नाबालिग चोर ने सेंधमारी की। रात का सन्नाटा, सब सो रहे थे, और इस नन्हे शातिर ने मौके का फायदा उठाया। अलमारी का ताला तोड़ा और करीब 8 लाख रुपये के कीमती गहने समेटकर फरार हो गया। किसी को भनक तक नहीं लगी।

शोर और खुलासा 

सुबह करीब 5 बजे जितेंद्र की पत्नी की नींद खुली। दूसरे कमरे में गईं तो नज़ारा देखकर उनके होश उड़ गए। अलमारी का ताला टूटा था, और अंदर रखे गहने गायब। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जितेंद्र और बाकी घरवाले जागे। 8 लाख रुपये की चपत का सदमा अभी बाकी था, लेकिन परिवार ने हिम्मत नहीं हारी। तुरंत पुलिस को बुलाया और शिकायत दर्ज कराई।

Advertisment

यह भी पढ़ें - एलिवेटेड रोड पर रॉन्ग साइड दो ट्रक के चलने का वीडियो वायरल

CCTV और पुलिस का जाल

एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने फौरन हरकत में आते हुए इलाके के CCTV फुटेज खंगाले। फुटेज में एक नाबालिग संदिग्ध नज़र आया, जो रात में जितेंद्र के घर के आसपास मंडरा रहा था। पुलिस ने छानबीन तेज़ की और बृहस्पतिवार दोपहर तक उस नाबालिग चोर को हिरासत में ले लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी गए 8 लाख के गहने भी बरामद कर लिए गए। लेकिन क्योंकि आरोपी नाबालिग था, पुलिस ने बीएनएस की धारा 35 के तहत नोटिस देकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया। 

पुलिस की तारीफ, लेकिन सवाल बाकी

पुलिस ने तेज़ी दिखाते हुए नाबालिग को पकड़ा और गहने बरामद किए, ये काबिल-ए-तारीफ है। लेकिन सवाल ये है कि क्या नाबालिग को परिजनों के हवाले करना ही काफी है? क्या इससे वो सुधर जाएगा, या फिर दोबारा ऐसा कुछ करेगा? साहिबाबाद की सड़कों पर अब लोग सतर्क हैं, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा और समाज की जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें - डेटिंग एप का खतरनाक जाल, युवक को बंधक बनाकर 97 हजार की ठगी

तो अगली बार जब रात को घर बंद करें, तो एक बार ताले ज़रूर चेक कर लें। क्योंकि चोर अब उम्र का लिहाज़ नहीं करते! 

ghaziabad latest news | ghaziabad news | ghaziabad police | ghaziabad | Crime | Crime in India

Crime in India ghaziabad news Crime ghaziabad latest news ghaziabad police ghaziabad
Advertisment
Advertisment