Advertisment

Nagar Nigam Ghaziabad: रोशनी से नहाएगा मोहन से लेकर अप्सरा बॉर्डर तक, निगम ने लगाए 25 नए पोल

गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन एरिया में मोहन नगर से लेकर अप्सरा बॉर्डर तक रोड़ पर भरपूर रोशनी हो गई है। एक तरह से ये एरिया रोशनी से जगमग हो गया है। निगम ने इस रोड पर 25 नए पोल लगा दिए हैं।

author-image
Neeraj Gupta
Light
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन एरिया में मोहन नगर से लेकर अप्सरा बॉर्डर तक रोड़ पर भरपूर रोशनी हो गई है। एक तरह से ये एरिया रोशनी से जगमग हो गया है। निगम ने इस रोड पर 25 नए पोल लगा दिए हैं। 

Moradabad: नगर निगम ने दिल्ली और कांठ रोड पर हटाया अतिक्रमण

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम प्रकाश विभाग द्वारा मुख्य मार्गों के साथ-साथ आंतरिक वार्डों में भी प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य किया जा रहा है जिसके क्रम में प्रतिदिन वार्डों में लाइटों की मरम्मत का कार्य,नई लाइटों को लगाने का कार्य, व अन्य आवश्यकता को देखते हुए कार्य कराए जा रहे हैं, प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के क्रम में भी लाइटों की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है, समय से लाइटों का चालू होना तथा बंद होना प्रबल मॉनिटरिंग के क्रम में जारी हैl

Excusive: वाह रे नगर निगम ! विपक्षी पार्षद ने चढ़ाया, पीएम राहत कोष से बने मकानों को ढहाया

रूटीन में भी लाइटों की मरम्मत का काम चल रहा है

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत जहां रूटीन में लाइटों का मरम्मत कार्य चल रहा है वहीं अन्य क्षेत्रों में भी आवश्यकता को देखते हुए नई लाइट लगाने का कार्य भी गाजियाबाद नगर निगम प्रकाश विभाग द्वारा किया जा रहा है। महापौर तथा जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में प्राप्त शिकायतों का अविलंब निस्तारण कराया जा रहा है, इंदिरापुरम के क्षेत्र में भी आगामी दो माह के भीतर लाइट व्यवस्था को बहुत अधिक सुदृढ़ किया जाएगा जिसकी प्लानिंग चल रही है, जिसके क्रम में नए पोल, नई लाइट, तथा डिजाइनिंग और आकर्षक लाइट भी लगाई जाएगी। 

Advertisment

नए पोल लगाकर लाइट व्यवस्था का सुदृढ़ किया: अपर नगर आयुक्त 

अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि मोहन नगर से लेकर अप्सरा बॉर्डर तक जहां पर आवश्यकता है, वहां नए पोल लगाकर लाइट व्यवस्था का सुदृढ़ किया जा रहा है। गैप को देखते हुए 25 पोल मांगे गए हैं जिनको लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, विशेष रूप से लाजपत नगर साहिबाबाद मुख्य मार्ग से लेकर औद्योगिक क्षेत्र के बाहर अप्सरा बॉर्डर तक लाइट व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 8 मीटर लंबे पोल लगाए जा रहे हैं जो कि जिलाधिकारी को प्राप्त हो रही शिकायतों के निस्तारण के क्रम में लगाए गए हैं।

ghaziabad news ghaziabad latest news ghaziabad dm Ghaziabad administration
Advertisment
Advertisment