Advertisment

Moradabad: नगर निगम ने दिल्ली और कांठ रोड पर हटाया अतिक्रमण

जेई शिव मोहन ने विवेकानंद अस्पताल पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। एई रईश अख्तर ने जुर्माना काटे जाने की पुष्टि की। सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़ी एंबुलेंस वालों का भी 15 हजार रुपये का जुर्माना काटा। कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।

author-image
Anupam Singh
ggg

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करती नगर निगम की टीम।

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने अभियान चलाया। कांठ रोड और दिल्ली रोड पर मामूली नोकझोंक के बीच दो दर्जन से अधिक स्थानों पर नाले-नालियों से अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। लोगों ने अतिक्रमण खुद भी तोड़ना शुरू कर दिया। कांठ रोड पर अपर नगर आयुक्त आशुतोष राय ने एई रईश अख्तर और जेई शिवमोहन के साथ अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी संभाली है। इसी प्रकार दिल्ली रोड पर अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार, एई किशनलाल, नईम हैदर के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

एक्सपोर्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए गाजियाबाद से मंगाई गई पोकलेन मशीन

गागन की तरफ रास्ते में एक एक्सपोर्टर ने नाले को पूरी तरह से पाट दिया था। निगम टीम ने बुलडोजर से नाले के अतिक्रमण को तोड़ने की हरसंभव कोशिश की। मगर सफलता नहीं मिली। इसके बाद गाजियाबाद से पोकलेन मशीन को मंगाया गया। शुक्रवार को अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

बही

Advertisment

विवेकानंद अस्पताल पर 50 हजार का जुर्माना

निगम को विवेकानंद अस्पताल के बाहर एंबुलेंस का जमघट पाया। इसके अलावा अस्पताल द्वारा जगह-जगह गंदगी भी फैलाई जाती हुई पाई गई। अपर नगर आयुक्त आशुतोष राय के निर्देश पर जेई शिव मोहन ने विवेकानंद अस्पताल पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। एई रईश अख्तर ने जुर्माना काटे जाने की पुष्टि की। सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़ी एंबुलेंस वालों का भी 15 हजार रुपये का जुर्माना काटा। कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।

यह भी पढ़ें:NHI, PD की सुस्ती भारी पड़ रही रिंग रोड के निर्माण में

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad:जिला पंचायत में कार्मिकों की कमी से विकास की गति धीमी, जानें क्या बोलीं, जिपंअ शैफाली

muradabad moradabad news moaradabad bawal moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment