Advertisment

Pahalgam Attack- पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जनाक्रोश, व्यापारियों ने की बाजार बंद की अपील

यह घटना न केवल पहलगाम बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि पर्यटन यहां की अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार है। लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं पर्यटन को नुकसान पहुंचाती हैं और क्षेत्र की छवि को धूमिल करती हैं

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी शहर में धरने-प्रदर्शन जारी रहे। कहीं पैदल मार्च निकाला गया तो कहीं कैंडल मार्च के जरिए लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शनकारियों ने शहर के कई हिस्सों में पाकिस्तान का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।

बाज़ार रहे बंद 

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

इस हमले ने न केवल आम लोगों बल्कि व्यापारी वर्ग में भी भारी रोष पैदा किया है। विरोध के तौर पर व्यापारियों ने शुक्रवार को बाजार पूरी तरह बंद रखने का फैसला लिया है। चौपला दिल्ली गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनय सिंघल और इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप गर्ग ने सभी व्यापारियों से एकजुटता दिखाते हुए अपनी दुकानें बंद करने की अपील की है।सिंघल ने कहा, "यह हमला सिर्फ पर्यटकों पर नहीं, बल्कि हमारी एकता और शांति पर हमला है।

हम इसका कड़ा विरोध करते हैं और बाजार बंद कर अपनी एकजुटता दिखाएंगे।" वहीं, संदीप गर्ग ने कहा कि व्यापारी समुदाय इस दुखद घटना से आहत है और शांति की बहाली के लिए हर संभव कदम उठाएगा।

Advertisment

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

शहर में प्रदर्शन के दौरान लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने और दोषियों को सजा देने की मांग की। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।यह घटना न केवल पहलगाम बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि पर्यटन यहां की अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार है।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Advertisment

लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं पर्यटन को नुकसान पहुंचाती हैं और क्षेत्र की छवि को धूमिल करती हैं।आगामी दिनों में प्रशासन और सरकार से इस मामले में ठोस कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और पर्यटकों में विश्वास बहाल हो।

ghaziabad | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad latest news | ghaziabad police | ghaziabad news | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad Viral News | Pahalgam | akhilesh yadav on pahalgam attack | cm yogi on pahalgam | cm yogi pahalgam | pahalgam attack | Jammu & Kashmir Pahalgam Terror Attack | Pahalgam Hero | Pahalgam Breaking News | pahalgam news hindi | pahalgam tourist attack

pahalgam news hindi akhilesh yadav on pahalgam attack pahalgam tourist attack cm yogi on pahalgam cm yogi pahalgam Pahalgam Hero Pahalgam Breaking News pahalgam attack Ghaziabad Police Case Ghaziabad Crime News Ghaziabad Viral News Jammu & Kashmir Pahalgam Terror Attack Pahalgam ghaziabad news Ghaziabad District Hospital ghaziabad latest news ghaziabad police ghaziabad
Advertisment
Advertisment