Advertisment

School vivad: सेठ आनंद राम जैपुरिया स्कूल में फीस के विवाद की आज होगी हाईकोर्ट सुनवाई

गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित सेठ आनंद राम जैपुरिया स्कूल के 155 बच्चों की फीस विवाद का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। इस मामले में आज सुनवाई होनी है।

author-image
Neeraj Gupta
Jaypuriya school
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। वसुंधरा स्थित सेठ आनंद राम जैपुरिया स्कूल के 155 बच्चों की फीस विवाद का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। इस मामले में आज सुनवाई होनी है।

Judge Controversy: दिल्ली हाइकोर्ट के विवादित जज का इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर, वकीलों का विरोध

जयपुरिया पैरेंट्स एसोसिएशन (जेपीए) की ओर से डाली गई याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज पहली सुनवाई होगी। स्कूल ने 2018-19 के बाद दाखिला लेने वाले 155 बच्चों को नई कक्षा में प्रमोट करने से पहले बकाया भुगतान का नोटिस दिया था। वहीं अभिभावकों ने इसे जिला शुल्क नियामक समिति (डीएफआरसी) के नियमों का उल्लंघन और मनमानी फीस वृद्धि बताकर विरोध किया था। डीएफआरसी ने फैसला दिया था कि अभिभावकों की शिकायत सुनने योग्य नहीं है। जेपीए के अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्कूल के नोटिस और बच्चों को प्रमोटन करने को लेकर याचिका डाली है। 21 अप्रैल को मामले में सुनवाई होगी।

इवेंट विवाद में उलझीं Akshara Singh, कोर्ट ने पिता संग किया तलब

बकाया बढ़ने पर नोटिस भेजा था: प्रधानाचार्य

वहीं, स्कूल की प्रधानाचार्य शालिनी नांबियार का कहना है कि बकाया बढ़ने पर नोटिस भेजा था। डीएफआरसी ने भी माना कि स्कूल ने किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन नहीं किया था।

ghaziabad news ghaziabad latest news ghaziabad dm Ghaziabad administration
Advertisment
Advertisment