/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/ejw0jiakifXP7LkLCJU1.jpg)
Photo sources by AI
"बिहंग" देश का पहला ऐसा गांव जिसका हर साल मनाया जाता है जन्मोत्सव।
अनूठी परंपरा
जिला गाजियाबाद में मुरादनगर के गांव "बिहंग" का 11वां जन्मोत्सव 9 फरवरी को मनाया जाएगा।
गाजियाबाद। आज तक हम सभी ने इंसानों का जन्मदिन मनाते हुए बहुत लोगों को देखा है लेकिन उत्तर प्रदेश के मुरादनगर का एक गांव ऐसा भी है जिसका पिछले 11 वर्षों से ग्रामीण जन्मोत्सव मनाते आ रहे हैं।
जी हां हम बात कर रहे हैं मुरादनगर के गांव बिहंग की जिसका जन्मोत्सव सभी ग्रामीण एक साथ मिलकर मनाते हैं। इस सम्बंध में जानकारी देने के लिए एक प्रेस वार्ता कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी के नेतृत्व में गुरुवार को आयोजित की गई।
Dispute: बीजेपी विधायक ने बेची सब्जी, पैंठ बाजारों पर एक्शन से नाराज
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/lh3XOxaeNLXGGQj6YXsP.jpg)
Ghaziabad - जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर हो रहे अतिक्रमण के लिए कौन है जिम्मेदार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार को गांव वासियों ने अपनाया।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए "बिहंग" ग्राम निवासी व 1971 भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में कितना पराक्रम दिखा चुके कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने बताया कि 2014 से पहले चुनावी भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जैसे आप अपना जन्मदिन मनाते हैं वैसे ही अपने गाँव का जन्मदिन भी मनाएं।
नॉन विलेजर्स को भी बुलाएंगे
कर्नल टी०पी० त्यागी ने बताया कि गांव के नॉन रेजिडेंशियल विलेजर्स को भी आमंत्रित किया जाएगा और उनके साथ सहभोज भी करेंगे। ऐसा करने से एक बेहतर समन्वय पैदा होगा और गाँव की आधी से ज्यादा समस्याए स्वतः ही दूर हो जाएगी।
Warning: काम के बोझ ने मारा, हल ढूंढो, वरना! करेंगे आंदोलन, निगम के राजस्व विभाग की चेतावनी
ग्राम निवासियों ने बताया कि सभी ग्रामवासी समन्वय के साथ रहते हैं। "बीहंग" गांव को आदर्श गांव घोषित किया जाना चाहिए।
ग्राम निवसी रमा त्यागी ने बताया कि आगामी 9 फरवरी को "बिहंग" गांव के 11वें जन्मोत्सव पर स्वच्छता के लिए बायो एंजाइम को बनाना और इस्तेमाल करना भी बताया जाएगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us