/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/nqL3XcLywFxQig8itNpr.jpg)
New tricks of cyber fraud, do not make these 8 mistakes even by mistake
ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। साइबर अपराधियों ने इंदिरापुरम निवासी पुष्पेंद्र सिंह से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 45 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित को मोटे मुनाफे और आईपीओ में निश्चित आवंटन का भरोसा दिया गया। साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Cyber fraud- गाजियाबाद पुलिस ने साइबर फ्रॉड के शिकार को लौटाई 70 हज़ार रुपये की राशि
बताया गया कि उनसे 31 मार्च से 18 अप्रैल के बीच 12 बार में विभिन्न बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर कराई गई। जब उन्होंने रुपये निकालने चाहे तो ठगों ने अतिरिक्त धनराशि जमा करने की मांग की। परेशान होकर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंदिरापुरम के अहिंसा खंड निवासी पुष्पेंद्र को 17 फरवरी को ए604 धानी ग्रोथ क्लब नामक वाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया था। ग्रुप में 111 सदस्य और दो एडमिन थे। आरोपितों ने खुद को धानी स्टॉक्स लिमिटेड से जुड़ा हुआ बताया। ग्रुप में रोजाना शेयर ट्रेडिंग टिप्स दिए जाते थे। इसके बाद पीड़ित को लिंक भेजकर एप डाउनलोड कराया गया।
साइबर सेल में दर्ज हुआ मुकदमा
वहीं, 17 अप्रैल को उन्हें एक ई-मेल प्राप्त हुआ जिसमें दावा किया गया कि उनके नाम पर 20 लाख रुपये का लोन स्वीकृत हुआ है। यह राशि सीधे उनके ट्रेडिंग एप खाते में जोड़ी गई। लेकिन वास्तव में यह धनराशि उन्हें प्राप्त नहीं हुई। पीड़ित ने बताया कि बाद में एप से निकासी बंद कर दी गई और उनसे 20.30 लाख रुपये और जमा करने को कहा गया, जिसके बाद ही निकासी संभव बताई गई। पीड़ित ने परेशान होकर पुलिस से मामले की शिकायत करते हुए आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने केस दर्ज किया है और विवेचना होगी: एडीसीपी
एडीसीपी क्राइम पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। जिन खातों में धनराशि ट्रांसफर हुई है उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। ऐसे सभी खातों को फ्रीज कराकर पीड़ित की धनराशि वापस दिलाई जाएगी।