Advertisment

Trans Hindon Crime: साहिबाबाद में किशोरी को भगा ले गया युवक, एक किशोरी भी लापता हुई, FIR दर्ज

थाना साहिबाबाद क्षेत्र से एक युवक किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर इसी थाना क्षेत्र में से भी एक किशोरी लापता हो गई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

author-image
Neeraj Gupta
साहिबाबाद
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। थाना साहिबाबाद क्षेत्र से एक युवक किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर इसी थाना क्षेत्र में से भी एक किशोरी लापता हो गई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। 

Missing: खोड़ा में स्कूल जाने के डर से घर से भाग गया छात्र, इंदिरापुरम से किशोरी भी लापता

थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में अकबर पुत्र निशार निवासी मन. 220, मिर्जापुर, विजय नगर, गाजियाबाद ने कहा मेरी 16 वर्षीय बेटी 13 अप्रैल को अर्थला पीर पर दर्शन करने के लिए अपनी मौसी के साथ आई थी, वहां से एक लड़का दिपांकर पुत्र दीपक निवासी डी-ब्लाक, जनकपुरी राजेन्द्र नगर मेरी बेटी को बहला-फुसला कर अपने साथ भगा ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Ghaziabad crime: पति 28 दिन से लापता पत्नी प्रेग्नेंट और ससुरालिए कर रहे उत्पीड़न, FIR दर्ज

Case 2: साहिबाबाद से किशोरी घर से लापता हुई

Advertisment

थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में कल्लू बसोर पुत्र मनिया बसोर हाल पता जैन मंन्दिर रोड राजबाग पीले गेट के पास साहिबाबाद गाजियाबाद मूल पता वार्ड 16 चिलहरी जिला छतरपूर मध्य प्रदेश ने कहा कि उसकी बेटी उर्मिला उम्र 17 साल 9 माह 21 अप्रैल को समय लगभग 11.00 बजे सुबह बिना बताये घर से कही चली गई है। काफी खोजबीन करने के बाद भी मेरी बेटी का कहीं पता नही चला है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

ये भी हैं काफी दिनों से लापता, कोई सुराग नहीं

नागेन्द्र कुमार पुत्र केदार सिंह निवासी इन्द्रागार्डन खोडा कालोनी तिवारी चौक के पास किराए पर रहता है और उसका 15 वर्षीय पुत्र आयुष घर से कहीं चला गया है। वह स्कूल नहीं जाता था और जब स्कूल जाने के लिए बोला गया तो वह छुप जाता था। कर बार उसकी पिटाई भी कर दी जाती थी। वह आवारा लड़कों के साथ रहने के चक्कर में स्कूल नहीं जाता था। 17 अप्रैल को वह घर से कहीं भाग गया। काफी तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। वह त्रिलोकपुरी स्कूल में क्लास 8 में पड़ता था। स्कूल नहीं जाने पर जब उसकी पिटाई हुई तो घर से भाग गया था। उधर, थाना इंदिरापुरम में दर्ज रिपोर्ट में प्रहलादगढ़ी में किराए पर रहने वाले विष्णु ने कहा कि मेरी बेटी काजल कोठी में झाडू पोछा लगाने का काम करती है। 7 अप्रैल को वह कम पर गई लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। उसकी उम्र 16 साल है। करीब 20 दिन से परिजन परेशान हैं।

ghaziabad police Ghaziabad Police Case ghaziabad news ghaziabad latest news Ghaziabad Crime News
Advertisment
Advertisment