Advertisment

Trans Hindon Crime: वैशाली में मार्केट गई लेडी से चेन लूटी, 5 मोबाइल भी लूट और चोरी की वारदात हुईं, FIR दर्ज हुईं

ट्रांस हिंडन क्षेत्र में लूट और चोरों के लिए महफूज बन गया है। वैशाली सेक्टर 5 में मार्केट गई लेडी से बदमाश गोल्ड की चेन लूट ले गए। उधर अन्य स्थानों से भी बदमाश कई लोगों के 5 मोबाइल छीन ले गए।

author-image
Neeraj Gupta
loot
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। पुलिस भले ही बदमाशों को मुठभेड़ में लंगड़ा कर अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन ट्रांस हिंडन क्षेत्र में लूट और चोरों के लिए महफूज बन गया है। वैशाली सेक्टर 5 में मार्केट गई लेडी से बदमाश गोल्ड की चेन लूट ले गए। उधर अन्य स्थानों से भी बदमाश कई लोगों के 5 मोबाइल छीन ले गए। 

Shahjahanpur News: शादी में गई महिला के घर चोरों ने बोला धावा, पीतल के बर्तन, चांदी की पायल और साड़ियां चोरी

थाना कौशाम्बी में दी तहरीर में बिन्दो पत्नी प्रकाश निवासी HN.388 F-2 ब्रह्मपुत्र लेन सोसायटी सेक्टर 5 वैशाली ने कहा कि वह 29 अप्रैल को दोपहर 3 बजे ब्रहमपुत्र लेन सेक्टर -5 वैशाली के मैन Gate पर जा रही थी तभी रास्ते में मेरी चेन बदमाशों ने लूट ली और भाग गए। मैने काफी शोर मचाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Trans Hindon Crime: कौशांबी में मोबाइल लूटते बदमाश स्कूटी छोड़ भागे, इंदिरापुरम में बाइकर्स लेडी का मोबाइल लूटकर फरार

Case 2: यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी से मोबाइल छीना

Advertisment

थाना कौशांबी में दी तहरीर में उमेश त्यागी पुत्र ईश्वर दयाल निवासी गली न. 14 मकान न. 869 मडोंली शाहदरा ने कहा कि 8 मई को मै अपने बीमार परिजन को देखने यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी गया था। सुबह 4:30 बजे मेरा मोबाइल किसी ने छीन लिया और भाग गया। पुलिस ने चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Case 3: वसुंधरा सेक्टर 16 ए से मोबाइल छीना

थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में दीपक कुमार राज पुत्र परमानंद शाह निवासी CP 2154, Sector 16A, वसुंधरा ने कहा कि 10 मई की सुबह 9 बजे में सेक्टर 16 ए मार्केट गया था। अचानक किसी ने मेरा IPhone -15 छीन लिया और भाग गया। पुलिस ने चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Case 4: स्वर्ण जयंती पार्क के पास लोवर से मोबाइल चोरी

थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में पंकज सागर पुत्र स्वर्गीय रामेश्वर दयाल निवासी A1/003 इस्टर्न हाइटस अपार्टमेन्ट न्याय खण्ड- 3 ने कहा कि 10 मई को सुबह 9 बजे वह मंगल बाजार से स्वर्ण जयंती पार्क की तरफ जा रहा था। बाजार में मेरी लोवर की जेब से किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरा iphone 14 pro चोरी कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Case 5: वसुंधरा में फोन पर बात करते समय मोबाइल लूटा

Advertisment

थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में आनंद मिश्रा पुत्र एमडी मिश्रा पतकन, निवासी बी 1106 द्रोणगिरि अपार्टमेंट सेक्टर 11 वसुंधरा गाजियाबाद ने कहा कि 30 अप्रैल को रात 11 बजे मैं वैशाली स्थित महागुन मॉल के पास सड़क पर मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। तभी अचानक दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए और मेरे हाथ से मेरा मोबाइल फोन OnePlus Nord CE 2 Lite 5G छीनकर मौके से फरार हो गए। घटना इतनी शीघ्रता से हुई कि मैं उन्हें पहचान भी नहीं सका। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Case 6: खोड़ा से 20 हजार नकद और 2 मोबाइल चोरी हुए

थाना खोडा गाजियाबाद में दी तहरीर में सूरज रावत पुत्र विनोद रावत निवासी RC 183 इन्द्रा गार्डन खोडा गाजियाबाद ने कहा कि 10 मई की रात उसके घर में चोरी हो गई। चोर कैश 20000 और 2 मोबाईल चोरी कर ले गए। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Ghaziabad Police Case ghaziabad news Ghaziabad Field reporting Ghaziabad Crime News
Advertisment
Advertisment