Advertisment

Shahjahanpur News: शादी में गई महिला के घर चोरों ने बोला धावा, पीतल के बर्तन, चांदी की पायल और साड़ियां चोरी

शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र के धियारिया गांव में एक मकान शादी समारोह में गई महिला के मकान से अज्ञात चोरों ने चोरी कर लीं। जिसमें पीतल के बर्तन चांदी की पायल व कीमती साड़ियां चोरी हो गई। इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव धियारिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शादी समारोह में शामिल होने गई एक महिला के घर चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने मकान की कुंडी तोड़कर अंदर घुसते हुए करीब 70 किलो वजन के पीतल के बर्तन चांदी की पायल खंडुआ एवं कई कीमती साड़ियां चुरा लीं।

गांव धियारिया निवासी सुशीला पत्नी भूरे ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर मामले की जानकारी दी है। महिला ने बताया कि उसके पति का निधन हो चुका है और वह अपने पुत्र के साथ पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में मेहनत-मजदूरी कर गुजारा कर रही है। 11 मई को गांव के ही रमाकांत की भतीजी की शादी थी जिसमें शामिल होने के लिए वह अपने गांव आई थी। शादी के कार्यक्रम के दौरान 11 मई की रात वह और उनका परिवार घर बंद कर समारोह में चले गए थे। मौका पाकर अज्ञात चोरों ने मकान की कुंडी तोड़ दी और घर में रखे दो संदूकों के ताले तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लिया।

सुबह जब सुशीला वापस अपने मकान पर लौटी तो दरवाजे की कुंडी टूटी हुई देख उसके होश उड़ गए। घर के अंदर का नजारा देख वह सन्न रह गई। दो संदूक टूटे पड़े थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। पीड़िता ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। महिला ने थाना जलालाबाद में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालु की तांगे से टक्कर में मौत, पत्नी गंभीर घायल

Advertisment

शाहजहांपुर एसपी ने सात प्रभारी निरीक्षक बदले, महिला उप निरीक्षक को मिर्जापुर थाने की कमान

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर की गोशालाओं में भूख-प्यास से तड़प रहीं गोमाताएं, खुले में कुत्ते नोच रहे शव, कहां गए गो-भक्त ?

Advertisment
Advertisment