Advertisment

Trans Hindon Crime: पहले दोस्ती की फिर रकम डबल करने का झांसा दिया और 28 लाख रूपए का लगा दिया फटका, आरोपियों पर FIR दर्ज

फ्रॉड करने के तरीके अलग अलग हैं। वैशाली निवासी एक व्यक्ति ने पहले दोस्ती की और भरोसा जमाया फिर रूपए कम समय में डबल करने का वादा किया। कुछ समय बाद आरोपी ने 28 लाख रूपए हड़प लिए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

author-image
Neeraj Gupta
fraud
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। फ्रॉड करने के तरीके अलग अलग हैं। वैशाली निवासी एक व्यक्ति ने पहले दोस्ती की और भरोसा जमाया फिर रूपए कम समय में डबल करने का वादा किया। कुछ समय बाद आरोपी ने 28 लाख रूपए हड़प लिए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Fraud: आईएएस देवेन्द्र पांडेय के नाम से मैसेंजर से msg आया और सवा लाख रूपये की टोपी PWD के सहायक अभियंता को पहना दी

पुलिस आयुक्त को दी तहरीर में ऋषभ स्वामी पुत्र राजेश कुमार निवासी केएन स्कावायर फ्लैट नं. 104 वसुन्धरा सैक्टर 3 थाना इन्द्रापुरम जिला- गाजियाबाद ने कहा कि वह करीब 10 वर्ष पूर्व से नितिन नेगी पुत्र बीरसिंह नेगी निवासी मनं.-164 अपर ग्राउण्ड फ्लोर वैशाली सैक्टर 2 बी, थाना कौशाम्बी को जानता हूं तथा एक दूसरे के घर आना जाना भी होता रहता है। पिछले साल 14 सितंबर को शाम करीब 7:00 बजे नितिन नेगी उसके घर पर आया था तो उसने मुझ से कहा कि मैं रूपयों को अपने व्यापार में लगाकर बहुत ही कम समय में दोगुना करता हूं तथा मुझे प्रलोभन में फंसा दिया। मै उसकी बातों में आकर अपने दोस्तों को भी बताया।

Financial Fraud: शालीमार गार्डन में फ्लैट किसी अन्य को बेच फाइनेंस कम्पनी से 61 लाख लोन लेकर हड़प लिया, धोखाधड़ी में FIR दर्ज

कई बैंक खातों में 44 लाख रूपये ट्रांसफर किए

Advertisment

नितिन नेगी की बातों में आकर मैने अपने एचडीएफसी बैंक खाता -50100760743711, सारस्वत बैंक खाता सं - 230209100000230, व कोटक महेन्द्र बैंक खाता 63484XXXXX व पंजाब एण्ड सिंध बैंक खाता सं-12261000001812, पंजाब नेशनल बैंक खाता सं-4717001500002139 व इण्डियन बैंक खाता सं-77773XXXXX तथा अन्य बैंकों से नितिन नेगी के एचडीएफसी बैंक खाता सं-50100741905661 वैशाली में तथा उसके दोस्त 1. मौहम्मद सोनू, 2. अशोक पाल, 3. अंकित शाह, 4. किशन, 5. अमित कुमार, 6. रोहित वर्मा, 7. आकाश कुमार, 8. भूमिका वर्दी 9. अंकुश शर्मा 10. रवि सिंह 11. वीर पाल 12. गुरुप्रीत सिंह 13. रेनू स्वामी 14. जडेजा दुष्यन्त सिंह के खातों में अपना रुपया विभिन्न तारीखों पर नितिन नेगी के खाते में लगभग 44 लाख रुपये के आस पास ट्रांसफर करा दिया।

फिर भरोसा जताने के लिए 16 लाख वापस किया

शिकायत में कहा कि नितिन नेगी ने अपना विश्वास बनाने के लिये 16 लाख रूपया वापिस भी किया अब नितिन नेगी पर मेरा 28 लाख रूपया बकाया है। 20 मार्च को नितिन नेगी से अपने 28 लाख रुपये की मांग की थी तो उसने पैसा वापिस करने से मना कर दिया तथा धमकी देते हुए कहा कि मेरे पास तुम्हारा कोई पैसा नहीं है। तथा कहने लगा कि मेरा तो यही काम है और कई लोगों के साथ पहले भी मैंने ऐसा काम किया हुआ है और आगे से मुझ से कोई पैसा नहीं मांगना तथा नितिन नेगी ने अब मेरा फोन भी उठाना बन्द कर दिया है। मै घर जाकर मिला तो नितिन ने मुझे धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ghaziabad latest news ghaziabad news Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case Ghaziabad news today
Advertisment
Advertisment