Advertisment

Trans Hindon Crime: घर में चोरी हजारों का माल साफ, 2 कार भी चोरी हुईं, 5 लोगों के दुपहिया भी ले गए चोर

ट्रांस हिंडन एरिया में चोरी की वारदात बेशुमार हो रही हैं। खोड़ा में परिवार वृंदावन गया और लाखों का माल चोरों ने साफ कर दिया। अन्य स्थानों से दो कार भी चोरी हो गईं, जबकि 5 two-wheeler भी चोरी हो गए हैं।

author-image
Neeraj Gupta
्िै्ाि

बिखरा सामान।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। ट्रांस हिंडन एरिया में चोरी की वारदात बेशुमार हो रही हैं। खोड़ा में परिवार वृंदावन गया और लाखों का माल चोरों ने साफ कर दिया। अन्य स्थानों से दो कार भी चोरी हो गईं, जबकि 5 two-wheeler भी चोरी हो गए हैं।

Crime News: कृष्णानगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता , शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, दो चोरी की गाड़ियां बरामद

थाना खोडा में दी तहरीर में अमित दीक्षित पुत्र जगदीश प्रसाद दिक्षित निवासी वन्दना एन्कलेव खोडा कालोनी गाजियाबाद ने कहा कि 9 मई को सुबह 8: 30 बजे परिवार सहित अपने घर वृन्दावन भगावत कथा में गया था। अगले दिन सुबह वापस आया और देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। मेरे घर की चोरी चन्दन कुमार धोबी पुत्र रामअवतार निवासी मनरेटा हरदोई हाल पता मेरे मकान में ग्राउंड फ्लोर पर किराए पर रहता है। वह ही चोरी कर ले गया। चोरी गए सामान की कीमत कई लाख रूपये है।

Shahjahanpur News: शादी में गई महिला के घर चोरों ने बोला धावा, पीतल के बर्तन, चांदी की पायल और साड़ियां चोरी

Case 2: थाना लिंक रोड़ से इनोवा क्रिस्टा हुई चोरी

Advertisment

थाना लिंकरोड गाजियाबाद में दी तहरीर में मोहिन्द्र सिंह पुत्र भागू निवासी A-7 G-4 रामपुरी गाजियाबाद ने कहा कि 28 अप्रैल को मैने अपनी innova crysta कार No-DL3CCT4210 अपने घर के बाहर दोपहर में खडी की थी, जिसके बाद 29 अप्रैल को काम से जिला रोपड पंजाब चला गया था। 2 मई को जब वापस आया तो मेरी गाडी घर के बाहर नही थी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

Case 3: शालीमार गार्डन से मारूति इको हुई चोरी

थाना शालीमार गार्डन में दी तहरीर में मनोज पुत्र स्व. विजय सिंह निवासी सी-111, जी-2 शालीमार गार्डन एक्स-1, साहिबाबाद ने कहा कि 9 मई को समय करीब सुबह 12.30 बजे मैंने अपनी मारुति ईको गाड़ी UP32DG2164 अपने घर के पास साईड में खड़ी की थी। वापस आकर देखा तो कार चोरी हो चुकी थी। जिसके बाद मैंने पुलिस हेल्पलाईन 112 नम्बर पर कॉल करके गाड़ी चोरी होने की सूचना दी। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

Case 4: लिंक रोड़ के पेसिफिक मॉल के बाहर से बाइक चोरी हुई 

थाना लिंक रोड में दी तहरीर में अजीत कुमार गुप्ता पुत्र अशोक प्रसाद गुप्ता, निवासी मकान नं- 84, गली न-4 नियर पुनित आटा चक्की मिल, सेक्टर-22 नोयडा गौतम बुद्ध नगर ने कहा कि 10 मई को शाम 7 बजे किसी काम से पैसेफिक मॉल में आया था, जब मै बाहर आया तो मेरी मोटर साइकिल नंबर UP16CH4972 गायब थी। मैने काफी इधर उधर तलाश किया, लेकिन नहीं मिली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Case 5: हैबिटेट सेंटर इंदिरापुरम से स्कूटी चोरी

Advertisment

थाना प्रभारी इन्दिरापुरम में दी तहरीर में रवि कुमार निवासी H No 416 नीति खंड 2 इंदिरापुरम ने कहा कि मेरी स्कूटी नंबर UP14CQ1039 और यह मेरी चाची राजकुमारी सिंह के नाम पर है। 11 मई को रात 8:15 बजे हेबिटेट सेंटर के Gate No-3 से चोरी हो गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Case 6: खोड़ा कॉलोनी कविता पैलेस से बाइक चोरी हुई

थाना खोडा गाजियाबाद में दी तहरीर में मनीष पुत्र रामकेश निवासी खोडा कालोनी राजीव विहार कविता पैलेस ने कहा कि 3 मई को मैने अपने मकान के नीचे हीरो स्पलेंडर बाइक नं UP77AL3138 खड़ी की थी। अगले दिन देखा तो बाइक लापता हो गई थी। इसकी सूचना भी पुलिस को दे दी गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Case 7: कृष्ण अपरा गार्डन से स्कूटी हुई चोरी, सीसीटीवी में कैद 

थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में अर्पित पाराशर निवासी B6/906, कृष्ण अपरा गार्डन, वैभव खंण्ड इंदिरापुरम ने कहा कि 8 मई को सुबह 11 बजे जब मैं अपनी होंडा एक्टिवा नंबर UK07AZ2372 को लेने तैयार होकर बेसमेंट में पार्किंग से लेने गया था लेकिन काफी खोजने के बाद भी नही मिली। तब मैने सोसाइटी में लगे CCTV की जांच की तो पता चला कि 7 मई को करीब रात के 10.00 बजे एक अनजान व्यक्ति मेरी ACTIVA को चोरी करके सोसाइटी से बाहर ले गया है। 

Case 8: गोल पार्क राजेंद्र नगर से अपाचे बाइक चोरी

Advertisment

थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में अमित मण्डल पुत्र शम्भु नाथ मण्डल निवासी बी-94ए लाजपत नगर ने कहा कि 4 मई की शाम मै हर रोजंकी तरह करीब 8:15 बजे गोल पार्क राजेन्द्र नगर के मैन गेट पर अपनी बाईक TVS अपाचे RTR UP14FP9428 को खड़ी करके गया था। जब मैं रात्रि 10.30 बजे गेट पर आया तो बाइक चोरी हो चुकी थी। सूचना पुलिस को भी दी गई थी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

Ghaziabad Police Case ghaziabad news Ghaziabad Field reporting Ghaziabad Crime News
Advertisment
Advertisment