/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/qdr0cFkkdC3QjjcZnepB.png)
कैसा होगा गुरुवार का मौसम
गाजियाबाद में आज बुधवार के दिन अधिकतम तापमान 26° सेल्सियस रहेगा।
आज सूर्य उदय सुबह 6:46 मिनट पर होगा सूर्यास्त शाम 18:09 पर होगा
बदल रहा है मौसम
उत्तर प्रदेश में गुरुवार से मौसम बदल रहा है जिसके चलते प्रदेश में अगले तीन दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश में इन दिनों दिन के समय अच्छी धूप निकल रही है, जिसकी वजह से हल्की गर्माहट महसूस हो रही है, हालांकि सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं की वजह से ठंडक महसूस हो रही है लेकिन अब अगले 24 घंटों में प्रदेश का मौसम एक बार फिर से बदलने जा रहा हैं।
गुरुवार से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी के नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में कल बारिश हो सकती है, हालांकि आज मौसम शुष्क रहने की ही संभावना है.
यूपी में बारिश का अलर्ट
यूपी में 27 फरवरी से अगले तीन दिन 28 फरवरी और 1 मार्च को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान का जताया है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों संभागों के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को एक बार फिर से सर्दी का एहसास होने लगेगा।
कहीं-कहीं हल्के बादल छाए रह सकते हैं. लेकिन गुरुवार 27 फरवरी से प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार है. पश्चिमी यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, शामली, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, हापुड़ और मुरादाबाद में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. इस दौरान कई जगहों पर बिजली गिरने का भी अनुमान हैं।
यह भी पढ़ें - ट्रैफिक डायवर्जन के बाद भी शहर में लगा लंबा जाम