/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/qdr0cFkkdC3QjjcZnepB.png)
Weather update
गाजियाबाद में आज मंगलवार के दिन तापमान 27.43° सेल्सियस रहेगा
आज सूर्य उदय सुबह 6:56 मिनट पर होगा सूर्यास्त शाम 18:12 पर होगा
आज बदलेगा मौसम
18 फरवरी को मौसम करवट लेगा. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा जिस वजह से कल पूरे दिल्ली एनसीआर में बारिश होगी. जिससे तापमान में गिरावट आएगी और फिर से ठंड का अहसास होगा.
गाजियाबाद पुलिस ने खुले में शराब पीने वालों पर कसा हुआ है शिकंजा
फरवरी का महीना मौसम में बड़े उतार चढ़ाव लेकर के आया है. जनवरी में जहां ठंड थी तो वहीं फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश के साथ ही तापमान चढ़ने लगा और आलम यह है कि फरवरी के महीने में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
रेलवे स्टेशन पर हुआ दर्दनाक हादसा युवक के दोनों पैर कटे, GRP खामोश
मौसम इसी तरह बना रहेगा. न सिर्फ दिल्ली बल्कि नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव का मौसम भी इसी तरह रहेगा, लेकिन 19 और 20 फरवरी को बारिश होगी. 19 तारीख को शाम और रात के वक्त हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है, जबकि 20 फरवरी को सुबह के वक्त बारिश होने का पूर्वानुमान है
व्यापारियों ने थाने में मुंडवाए अपने सिर के बाल, पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
फिलहाल फरवरी के अंत तक मौसम में इसी तरह उतार-चढ़ाव बने रहेंगे. इसके बाद गर्मी दस्तक देगी. हालांकि गर्मी इस बार ज्यादा पड़ेगी या कम इसको लेकर भी निगरानी की जा रही है और मौसम विभाग फिलहाल अभी इस पर अपना अपडेट जारी नहीं कर रहा है.