Advertisment

Weather Update- गाजियाबाद में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी के साथ बारिश ने दी गर्मी से राहत

गाजियाबाद में पिछले कुछ दिनों से चल रही भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली। तेज आंधी के साथ आई हल्की बारिश ने शहरवासियों को गर्मी से राहत दिलाई।

author-image
Kapil Mehra
up weather

यूपी में बदला मौसम का मिजाज Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

गाजियाबाद में पिछले कुछ दिनों से चल रही भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार शाम को मौसम ने अचानक करवट ली। तेज आंधी के साथ आई हल्की बारिश ने शहरवासियों को गर्मी से राहत दिलाई। मौसम में आए इस बदलाव ने जहां लोगों को सुकून दिया, वहीं कुछ इलाकों में आंधी के कारण मामूली नुकसान की भी खबरें सामने आई हैं। 

अचानक बदला मौसम 

शुक्रवार दोपहर बाद आसमान में अचानक काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। कुछ ही देर में धूल भरी आंधी ने शहर के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रही। आंधी के बाद हल्की बारिश ने मौसम को और ठंडा कर दिया। इस बदलाव से तापमान में कमी आई और गर्मी से बेहाल लोग राहत महसूस करते नजर आए।

Advertisment

स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था, जिसके कारण दिन के समय बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। आंधी और बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया।

हालांकि, तेज आंधी के कारण कुछ इलाकों में पेड़ों की टहनियां टूटने और बिजली के तारों के प्रभावित होने की खबरें भी मिलीं। कुछ स्थानों पर बिजली आपूर्ति में रुकावट की शिकायतें सामने आईं, जिन्हें दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग की टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं। इसके अलावा, सड़कों पर धूल और पत्तों के जमा होने से यातायात में भी थोड़ी असुविधा हुई, लेकिन प्रशासन ने तुरंत सफाई कार्य शुरू कर स्थिति को नियंत्रित किया।

कुछ दिन ऐसे ही बदलेगा मौसम 

Advertisment

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव की संभावना जताई है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण आंधी और हल्की बारिश की स्थिति बनी है। उन्होंने शहरवासियों को सलाह दी कि वे तेज आंधी के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और खुले में पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे खड़े होने से बचें।

क्षेत्र के किसानों ने भी मौसम के इस बदलाव का स्वागत किया है। उनका कहना है कि हल्की बारिश से फसलों को नमी मिलेगी, जिससे उत्पादन में सुधार हो सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी आशंका जताई कि यदि आंधी और बारिश की तीव्रता बढ़ी तो कुछ फसलों को नुकसान भी हो सकता है।  

weather | current weather conditions | delhi ncr weather forecast | delhi weather today | imd weather forecast today | up weather forecast | weather alerts | weather forecast india | ghaziabad | ghaziabad latest news | ghaziabad news | zila ghaziabad 

Advertisment

delhi ncr weather forecast delhi weather today up weather forecast ghaziabad zila ghaziabad ghaziabad latest news current weather conditions weather alerts weather forecast india ghaziabad news weather imd weather forecast today
Advertisment
Advertisment