गुरुग्राम, वाईबीएन संवाददाता। अतिक्रमण मुक्त व्यवस्थित गुरुग्राम अभियान के तहत नगर निगम गुरुग्राम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम ने सोमवार को पालम विहार रोड पर सघन अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को हटाया। इस अभियान का उद्देश्य सडक़ों व फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त बनाना, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखना और नागरिकों को स्वच्छ एवं व्यवस्थित सार्वजनिक स्थान उपलब्ध कराना है।
अवैध रूप से लगाए ठेलों, खोमचों को हटाया
अभियान के दौरान फुटपाथों और सडक़ों पर अवैध रूप से लगाए गए ठेलों, खोमचों और अस्थायी ढांचों को हटाया गया। अधिकारियों ने स्थानीय अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी कि यदि भविष्य में फिर से अतिक्रमण किया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान केवल कार्रवाई भर नहीं, बल्कि शहर को सुव्यवस्थित और नागरिकों को सुगम यातायात उपलब्ध कराने का एक संकल्प है।
नागरिक सुविधा के लिए आवश्यक
स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम गुरुग्राम द्वारा अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई सराहनीय बताया है। क्योंकि यह शहर की सुव्यवस्था, स्वच्छता और नागरिक सुविधा के लिए आवश्यक है। पालम विहार जैसी प्रमुख सडक़ों पर अनियंत्रित अतिक्रमण न केवल यातायात बाधित करता है, बल्कि आपातकालीन सेवाओं तक की पहुंच में बाधा बनता है। शहर की सुंदरता और सुचारू व्यवस्था के लिए अतिक्रमण हटाना जरूरी है।
अतिक्रमण ना केवल यातायात में बाधा डालता है
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया के अनुसार गुरुग्राम को स्वच्छ, सुरक्षित और सुचारू रूप से संचालित शहर बनाना नगर निगम की प्राथमिकता है। अतिक्रमण ना केवल यातायात में बाधा डालता है, बल्कि आम नागरिकों की सुविधा में भी खलल डालता है। अतिक्रमण के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।