/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/4gkzsjYpQK3jCG1vMo8F.png)
गुरुग्राम में मुख्यमंत्री के उड़नदस्ते ने अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) कार्यालय के अधिकारियों के साथ मिलकर बुधवार को डीएलएफ फेज 3 थाने के नाथूपुर गांव में फर्जी आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले केंद्र का भंडाफोड़ किया।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने केंद्र संचालक काशी राम को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान बिहार के मधुबनी जिले के निवासी के रूप में हुई है। डीएलएफ फेज 3 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। छापेमारी करने वाली टीम ने मौके से वोटर कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, जाली आधार कार्ड, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर और 12,000 रुपये नकद समेत कई फर्जी दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
संचालन का तरीका
आरोपी नाथूपुर गांव में स्थित प्रभास साइबर कैफे के जरिए फर्जी आधार कार्ड बनाने का अवैध कारोबार चला रहा था। सीएम फ्लाइंग स्क्वाड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी 400 से 500 रुपये लेकर बिना दस्तावेजों के आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पैन कार्ड बनाता था।
पुलिस जांच
आरोपी काशी राम को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है ताकि पता लगाया जा सके कि उसने कितने आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बनाए हैं।