/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/robbery-in-gurugram-bank-2025-08-18-17-56-53.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।गुरुग्राम की शीतला कॉलोनी स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में शनिवार शाम हुई सनसनीखेज डकैती में करीब 9 करोड़ रुपये की लूट हुई। बदमाश खुद को ऑडिटर बताकर शाखा में दाखिल हुए और 8.5 किलो सोना व करीब 9.5 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। मामले की जांच में जुटी पुलिस के अनुसार, यह डकैती पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दी गई।
ऑडिट के बहाने आए, फिर कर दी लूट
ऑफिशियल ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, बदमाशों ने शाखा में रखे 1250 पैकेटों में से 323 पैकेटों से सोना चुराया। इनमें करीब 8.5 किलो सोने के आभूषण थे। शाखा में कुल 32 किलो सोना रखा गया था। घटना के समय शाखा में सहायक मैनेजर श्रीकृष्ण, सिक्योरिटी गार्ड प्रद्युमन पटेल सहित अन्य स्टाफ मौजूद था। शनिवार शाम करीब 5:30 बजे, एक बदमाश सरदार के भेष में शाखा में दाखिल हुआ। गले में मणप्पुरम कंपनी का रिबन पहने होने के कारण किसी को शक नहीं हुआ। उसने खुद को ऑडिटर बताया और कैश काउंटिंग की बात कहकर शाखा के अंदर प्रवेश किया। इसके कुछ देर बाद उसके साथ चार और युवक अंदर आए। स्टाफ ने इन पांचों को चाय तक पिलाई। बदमाशों ने स्टाफ से कहा कि शाखा को बंद कर दिया जाए, जिसके बाद सेफ रूम में कैश और सोना रखने की प्रक्रिया शुरू हुई। इसी दौरान तीन बदमाश स्टाफ के साथ अंदर घुस गए और हमला कर दिया। गन की बट मारकर सहायक मैनेजर श्रीकृष्ण और गिरेंद्र सिंधू को घायल कर दिया गया। सिक्योरिटी गार्ड प्रद्युमन को भी सिर पर हमला कर घायल किया गया।
Gurugram land deal: ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा पर रिश्वत और बेनामी संपत्ति का आरोप लगाया
सिक्योरिटी गार्ड का बयान: सभी आरोपी 25 से कम उम्र के
सिक्योरिटी गार्ड प्रद्युमन पटेल के अनुसार, सभी पांचों बदमाश 21 से 25 वर्ष की उम्र के थे और हिंदी में हरियाणवी लहजे में बात कर रहे थे। एक बदमाश ने उन्हें धमकाया कि अगर ज्यादा हिले-डुले तो गोली मार दी जाएगी। प्रद्युमन ने बदमाशों से हाथापाई की, लेकिन सिर पर पिस्तौल की बट मारकर उन्हें घायल कर दिया गया। सेफ हाउस का दरवाजा अगर 30 सेकंड से ज्यादा खुला रहे, तो ऑटोमैटिक अलार्म बजता है। घटना के दौरान भी ऐसा ही हुआ, लेकिन चूंकि यह अलार्म अक्सर बजता रहता है, आसपास के दुकानदारों और ऑफिस स्टाफ ने इसे नजरअंदाज कर दिया। इसका फायदा उठाकर बदमाश आसानी से फरार हो गए। सोमवार को बड़ी संख्या में ग्राहक शाखा पहुंचे और अपने सोने की जानकारी ली। शाखा स्टाफ ने बताया कि सभी सोने का इंश्योरेंस है, ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्हें पर्चियां दी जा रही हैं और कंपनी की ओर से शनिवार के रेट पर पूरी पेमेंट या सोना वापस करने का वादा किया गया है।
जांच में जुटीं पुलिस की कई टीमें, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
डकैती की जांच के लिए सेक्टर-5 थाना की तीन टीमें और सीआईए यूनिट मिलकर काम कर रही हैं। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बदमाश पैदल ही भागे थे। अब यह देखा जा रहा है कि वे बाद में किस वाहन में सवार हुए। जांच अधिकारी सतीश ने बताया "घटना की गहनता से जांच की जा रही है, CCTV फुटेज से जल्द सुराग मिलने की उम्मीद है।"
bank robbery | robbery