Advertisment

Delhi-Gurugram सफर अब ट्रैफिक फ्री, इस तारीख से शुरू होगा देश का पहला अर्बन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे

देश को 17 अगस्त से पहला आठ लेन अर्बन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे मिलने जा रहा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। करीब 9,000 करोड़ रुपये की लागत से बने इस द्वारका एक्सप्रेसवे से दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यात्रा तेज और ट्रैफिक मुक्त होगी।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (61)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: देश के बुनियादी ढांचे को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए भारत को उसका पहला आठ लेन अर्बन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे मिलने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को इसका उद्घाटन करेंगे। यह आधुनिक एक्सप्रेसवे द्वारका एक्सप्रेसवे के तहत बनाया गया है, जिसकी लागत करीब 9,000 करोड़ रुपये है।

एयरपोर्ट पहुंचना होगा अब ट्रैफिक फ्री और तेज

एक्सप्रेसवे दिल्ली के महिपालपुर से शुरू होकर गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक फैला है। इसमें 3.6 किलोमीटर लंबी आठ लेन की अर्बन टनल भी शामिल है, जो देश की अब तक की सबसे चौड़ी शहरी सुरंग मानी जा रही है। यह टनल सीधे द्वारका और यशोभूमि को IGI एयरपोर्ट से जोड़ेगी। यात्रियों को अब महिपालपुर और वसंत विहार जैसे ट्रैफिक से भरे रूटों से गुजरने की जरूरत नहीं होगी। सुरंग में CCTV कैमरे, कंट्रोल रूम, इमरजेंसी एग्जिट और वेंटिलेशन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें 4.5 मीटर से ऊंचे वाहन, दोपहिया, तिपहिया और ज्वलनशील पदार्थ वाले टैंकरों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

दिल्ली का तीसरा रिंग रोड

इसके साथ ही अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) का भी विकास हो रहा है, जिसे दिल्ली का तीसरा रिंग रोड कहा जा रहा है। 76 किलोमीटर लंबा यह मार्ग करीब 7,716 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। यह अलीपुर से द्वारका सेक्टर-24 तक जाएगा और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधा कनेक्शन देगा, जिससे दिल्ली के अंदरूनी इलाकों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। आगे चलकर UER-2 को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए 17 किलोमीटर लंबा नया खंड बनाया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 3,350 करोड़ रुपये होगी और यह 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।

वसंत कुंज तक नई ट्विन टनल भी निर्माणाधीन

द्वारका एक्सप्रेसवे से वसंत कुंज के नेल्सन मंडेला मार्ग तक 5 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब टनल का निर्माण भी चल रहा है, जिस पर लगभग 3,500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह टनल दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के ट्रैफिक जाम को कम करेगी और IGI एयरपोर्ट तक आसान पहुंच सुनिश्चित करेगी।इस पूरे प्रोजेक्ट से दिल्ली, गुरुग्राम, द्वारका, वसंत कुंज, फरीदाबाद, मानेसर, सोनीपत, पानीपत और चंडीगढ़ जैसे शहरों के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। यात्रा का समय घटेगा, ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और एयरपोर्ट व एक्सप्रेसवे तक पहुंच सुगम होगी।
delhi ncr IGI Airport Flights PM Modi 2025 igi airport
Advertisment
Advertisment