/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/ramesh-gholap7-2-2025-11-09-15-24-56.jpg)
गुरुग्राम, वाईबीएन डेस्क: गुरुग्राम से एक खौफनाक वारदात सामने आई है। एक नाबालिग ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से 17 वर्षीय क्लासमेट को गोली मार दी। इस साजिश में आरोपी के साथ एक और नाबालिग शामिल था।
65 कारतूस बरामद हुए
पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। घटनास्थल से 1 पिस्टल, 1 मैगजीन, 5 कारतूस के अलावा कमरे के अंदर रखे बॉक्स से 1 मैगजीन व 65 कारतूस बरामद हुए हैं। घायल नाबालिग का मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घायल लड़के की मां ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा 11वीं क्लास में पढ़ता है। 8 नवंबर को बेटे के दोस्त ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया। पहले उसने बेटे को जाने से मना कर दिया पर बाद में परमिशन दे दी। उसका बेटा खेड़कीदौला टोल तक गया। वहां उसका दोस्त मिल गया और इसके बाद दोनों उसके घर गए, जहां पहले से एक लड़का मौजूद था।
दोस्तों में 2 महीने पहले हुई थी कहासुनी
मां ने बताया कि करीब 2 महीने पहले उसके बेटे और दोस्त में किसी बात को लेकर दोनों की कहासुनी हो गई थी, जिसका बदला लेने के लिए उस लड़के ने अपने साथी के साथ मिलकर बेटे को जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। गुरुग्राम सदर थाना पुलिस द्वारा घायल लड़के की मां की रिपोर्ट के आधार पर 2 नाबालिगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस दोनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आरोपी ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी
नाबालिक आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि ये तीनों दोस्त (पीड़ित व दोनों नाबालिक आरोपी) एक ही स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र है। 2 महीने पहले आरोपी (गोली मारने वाला) का पीड़ित से झगड़ा हो गया था, जिसकी रंजिश रखते हुए 8 नवंबर की रात को करीब 9 बजे आरोपी (गोली चलाने वाला) ने पहले पीड़ित को बुलाया और फिर रास्ते में इन्होंने खाना पीना किया, फिर ये अपने एक अन्य दोस्त को लेने गए तथा उसके बाद ये तीनों दोस्त आरोपी (गोली मारने वाला) के किराए के मकान सेक्टर-48, गुरुग्राम पर गए, जहां पर आरोपी ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया। नाबालिक आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी का पिता प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है और इसके पिता की लाइसेंसी पिस्टल घर में रखी हुई थी, जिसका प्रयोग करके आरोपी ने उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया।
इनपुट-आईएएनएस
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us