/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/sensational-murder-2025-09-10-10-13-31.jpg)
पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता अरुण कुमार मिश्रा की हत्या के बाद घर पर जमा भीड़ व पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र की दिलकश विहार कॉलोनी मंगलवार सुबह गोलियों की आवाज से दहल उठी। यहां पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता अरुण कुमार मिश्रा (68) की उनके ही घर में नौकरानी के पति ने गोली मारकर हत्या कर दी। तीन दिन पहले ही अरुण उज्जैन से महाकाल दर्शन कर लौटे थे। शांत और मिलनसार स्वभाव के अरुण इलाके में सभी के प्रिय थे। उनकी असमय मौत की खबर से पूरा मोहल्ला स्तब्ध है।
नौकरानी के पति ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मंगलवार की सुबह 11:14 बजे नौकरानी रामा देवी का पति मनोज पांडेय, जो सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है, बाइक से अरुण के घर पहुंचा। उसने हेलमेट पहना हुआ था और अपने साथ लाइसेंसी बंदूक भी लाई थी। रामा देवी के मुताबिक मनोज पहले उनसे झगड़ने लगा। शोर सुनकर अरुण कमरे से बाहर आए और दोनों को समझाने लगे। तभी गुस्से में तमतमाए मनोज ने बंदूक अरुण के सीने पर सटा दी और गोली चला दी। गोली सीने के आर-पार हो गई और मौके पर ही अरुण की मौत हो गई। फुटेज में 11:28 बजे मनोज को बिना हेलमेट बाइक से भागते हुए देखा गया। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी और परिजन मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
पिता समान सहारा खोने पर रोई 18 वर्षीय खुशी
अरुण मिश्रा बेहद दयालु प्रवृत्ति के थे। पड़ोसियों का कहना है कि वह पिछले कई वर्षों से फैजुल्लागंज निवासी 18 वर्षीय खुशी का खर्च उठा रहे थे। हत्या की खबर सुन खुशी अपनी मां के साथ घटनास्थल पर पहुंची और पिता समान सहारा खोने के गम में फूट-फूटकर रोने लगी।मृतक के भतीजे नितिन मिश्रा ने मड़ियांव थाने में तहरीर देकर आरोपी मनोज पांडेय के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है।
फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए
नितिन का आरोप है कि मनोज लंबे समय से उनके चाचा के मकान पर नजर रखे था, हालांकि इसका उल्लेख तहरीर में नहीं किया गया।फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने रामा देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में रामा ने बताया कि मकान निर्माण को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। मनोज इसी विवाद को लेकर गुस्से में अरुण के घर पहुंचा था। उसने गोली रामा पर चलानी चाही, लेकिन वह अरुण को लग गई।
लखनऊ बुजुर्ग की हत्या के बाद घर पर पहुंचीं पुलिस। pic.twitter.com/INdDoAH20C
— shishir patel (@shishir16958231) September 10, 2025
अरुण आठ साल पहले कानपुर से सेवानिवृत्त हुए थे
पुलिस के अनुसार अरुण आठ साल पहले कानपुर से सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी पत्नी अंजू मिश्रा, जो सीतापुर में स्कूल की प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हैं, उनसे अलग रहती थीं। अरुण का बेटा अनुज परिवार सहित विदेश में बस चुका है। अरुण अकेले ही दिलकश विहार कॉलोनी स्थित अपने घर में रहते थे।
हत्या में प्रयुक्त बंदूक आरोपी की लाइसेंसी दुनाली थी
एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। घटना के पीछे घरेलू विवाद और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। वहीं, इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्र ने कहा कि नौकरानी रामा देवी दो दिन से अपने छह वर्षीय बेटे के साथ अरुण के घर पर रह रही थी। हत्या में प्रयुक्त बंदूक आरोपी की लाइसेंसी दुनाली थी।
रिकवरी एजेंट कुनाल की हत्या का मामला, पुलिस ने चार संदिग्धों को पकड़ा
बंथरा के दादूपुर में रिकवरी एजेंट कुनाल शुक्ला (26) की सिर कूंचकर की गई हत्या के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। मूल रूप से अयोध्या निवासी कुनाल सोमवार देर रात अपने ऑफिस में मृत पाए गए थे। सुबह सफाईकर्मी ने शव देखा तो हड़कंप मच गया।पुलिस के मुताबिक कुनाल गाड़ियों की किस्त न अदा करने पर रिकवरी का काम करता था और अक्सर दादूपुर में बने ऑफिस में ही रुकता था। वारदात की रात भी वह वहीं मौजूद था। सुबह ऑफिस का दरवाजा खुला मिलने पर शक गहरा गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और कुछ दूरी पर पड़े खाली प्लॉट से खून से सना लोहे का सब्बल बरामद किया गया, जिसे हत्या में इस्तेमाल माना जा रहा है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/police-2025-09-10-10-18-24.jpg)
मां का आरोप, बेटे का पुलिस ने नहीं दिखाया शव
एसीपी कृष्णानगर विकास पांडे ने बताया कि शुरुआती जांच में करीबियों की संलिप्तता सामने आई है। चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।इस बीच मृतक की मां सुधा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें बेटे का शव तक देखने नहीं दिया। स्थानीय लोग बताते हैं कि ऑफिस में अक्सर कुनाल और उसके साथी शराब पार्टी करते थे, जिससे कई लोगों से रंजिश भी हो सकती है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update