/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/airport-2025-09-13-23-06-30.jpg)
लखनऊ एयरपोर्ट
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में शनिवार को अमौसी एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने जांच के दौरान एक यात्री के बैग से कारतूस बरामद किया है। इस मामले में सुरक्षा कर्मियों ने प्रयागराज निवासी आरोपित इरफान अहमद को पकड़ा है।
आरोपित दमन जाने वाली फ्लाइट से करने वाला था यात्रा
आरोपित दमन जाने वाली फ्लाइट से यात्रा करने वाला था, जहां बैगेज स्क्रीनिंग के दौरान संदिग्ध वस्तु की जांच में उसके बैग से कारतूस मिलने पर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।सरोजनी नगर थाना प्रभारी राजदेव प्रजापति ने बताया कि एक यात्री युवक के बैग से 8 एमएम कैफ 315 बोर का कारतूस बरामद किया गया है।
सुरक्षा एजेंसी ने यात्री को तुरंत हिरासत में ले लिया
यात्री इस सम्बंध में कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं दिखा सका। सुरक्षा एजेंसी ने यात्री को तुरंत हिरासत में ले लिया। आगे की कार्यवाही के लिए सरोजनी नगर थाना लाया गया है। यात्री से फिलहाल इस बात की जांच की जा रही कारतूस उस तक कैसे पहुंचा और इसका उद्देश्य क्या है।
यह भी पढ़ें:Crime News: मलिहाबाद पुलिस ने महिला से हुई लूट का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी से विवाद के बाद डॉक्टर ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाया