Advertisment

Radhika Yadav Murder case: नया वीडियो वायरल, जानिए दोस्त ने क्या बताया ?

हरियाणा की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले में बड़ा खुलासा। दोस्त ने वीडियो जारी कर पिता पर तीन दिन से साजिश रचने और बदनामी के डर से हत्या करने का आरोप लगाया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Radhika Yadav

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Radhika Murder Case: हरियाणा की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में राधिका की करीबी दोस्त हिमांशिका ने एक वीडियो जारी कर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। वीडियो में हिमांशिका ने दावा किया है कि राधिका के पिता दीपक यादव ने पिछले तीन दिनों से उसकी हत्या की प्लानिंग की थी। उन्होंने जानबूझकर राधिका के भाई और उनके पालतू कुत्ते को घर से बाहर भेज दिया था, ताकि कोई उसे बचा न सके।
Advertisment

चार गोलियां लगने के बाद हुई थी मौत

यह घटना गुरुवार सुबह 10:30 बजे की है, जब दीपक यादव ने पीछे से राधिका पर अपने लाईसेंसी रिवॉल्वर से गोलियां बरसाईं। तीन गोलियां उसकी पीठ में और एक कंधे पर लगी और राधिका की मौके पर ही मौत हो गई थी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोलियां सामने से मारे जाने की बात आई है। हत्या के बाद सबसे पहले मौके पर र‌ाधिका के चाचा कुलदीप यादव पहुंचे थे, उन्होंने ही अपने भाई को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इससे पहले राधिका के पिता दीपक यादव ने खुद पुलिस थाने जाकर अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा था- “ मुझसे कन्यावध हो गया, ऐसी शिकायत लिखो जिससे मुझे फांसी हो जाए।”

दोस्त का वीडियो बयान- बदनामी के डर से की हत्या

Advertisment

राधिका की दोस्त हिमांशिका ने कहा कि कुछ लोगों की टिप्पणियों से उसके पिता मानसिक रूप से टूट गए थे। उन्होंने राधिका को लेकर यह बातें सुनीं- “अब ये मेकअप करने लगी है, छोटे कपड़े पहनती है,  तू अब इसके पैसों पर पल रहा है, इससे धंधा करवा ले।” इन तानों ने दीपक यादव को इतना भड़का दिया कि उन्होंने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। इन सब बातों के चलते उस पर काफी पाबंदियां लगा दी गई थीं, वह काफी घुटन में थी, फोन पर किससे बात कर रही, वीडियो कॉल पर घर वालों को दिखाना पड़ता था। वो अपने घर वालों को हर बात की सफाई देकर तंग आ गई थी। कोच के तौर पर वह पूरी तरह सफल थी और उसके सारे स्टूडेंट से उससे खुश थे।

"वो बहुत शरीफ लड़की थी"

Advertisment

राधिका की सोशल मीडिया रील्स को लेकर चल रही बातों पर हिमांशिका ने कहा कि राधिका का अकाउंट प्राइवेट था, उसमें केवल 68 फॉलोअर्स थे। "अगर वह सिर्फ रील्स बनाना चाहती तो इतने कम फॉलोअर्स नहीं होते। वह बहुत शरीफ और समर्पित लड़की थी।" हिमांशिका के अनुसार, पिछले 10 दिनों से राधिका बहुत परेशान चल रही थी।उसने अपने परिवार को कहा था,“आप जैसे कहोगे, मैं वैसा ही करूंगी।” लेकिन पिता दीपक यादव की मानसिक स्थिति इतनी बिगड़ चुकी थी कि चेहरे पर कोई भाव ही नहीं थे। राधिका के ताऊ विजय यादव ने बताया कि दीपक हत्या के बाद गहरे दुख में था और थाने जाकर उसने साफ कहा,“मुझसे कन्यावध हो गया है।”

Radhika Murder Case
Advertisment
Advertisment