/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/radhika-yadav-2025-07-11-15-00-42.jpg)
Photograph: (Google)
चार गोलियां लगने के बाद हुई थी मौत
यह घटना गुरुवार सुबह 10:30 बजे की है, जब दीपक यादव ने पीछे से राधिका पर अपने लाईसेंसी रिवॉल्वर से गोलियां बरसाईं। तीन गोलियां उसकी पीठ में और एक कंधे पर लगी और राधिका की मौके पर ही मौत हो गई थी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोलियां सामने से मारे जाने की बात आई है। हत्या के बाद सबसे पहले मौके पर राधिका के चाचा कुलदीप यादव पहुंचे थे, उन्होंने ही अपने भाई को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इससे पहले राधिका के पिता दीपक यादव ने खुद पुलिस थाने जाकर अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा था- “ मुझसे कन्यावध हो गया, ऐसी शिकायत लिखो जिससे मुझे फांसी हो जाए।”
दोस्त का वीडियो बयान- बदनामी के डर से की हत्या
राधिका की दोस्त हिमांशिका ने कहा कि कुछ लोगों की टिप्पणियों से उसके पिता मानसिक रूप से टूट गए थे। उन्होंने राधिका को लेकर यह बातें सुनीं- “अब ये मेकअप करने लगी है, छोटे कपड़े पहनती है, तू अब इसके पैसों पर पल रहा है, इससे धंधा करवा ले।” इन तानों ने दीपक यादव को इतना भड़का दिया कि उन्होंने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। इन सब बातों के चलते उस पर काफी पाबंदियां लगा दी गई थीं, वह काफी घुटन में थी, फोन पर किससे बात कर रही, वीडियो कॉल पर घर वालों को दिखाना पड़ता था। वो अपने घर वालों को हर बात की सफाई देकर तंग आ गई थी। कोच के तौर पर वह पूरी तरह सफल थी और उसके सारे स्टूडेंट से उससे खुश थे।
"He waited for a moment and then murmured her.
— Manjeet Ghoshi (@ghoshi_manjeet) July 13, 2025
Which father shoots his daughter with 5 bullets"
—Radhika Yadav's best friend Himanshika Singh released a video pic.twitter.com/4NiGeG8CPR
"वो बहुत शरीफ लड़की थी"
राधिका की सोशल मीडिया रील्स को लेकर चल रही बातों पर हिमांशिका ने कहा कि राधिका का अकाउंट प्राइवेट था, उसमें केवल 68 फॉलोअर्स थे। "अगर वह सिर्फ रील्स बनाना चाहती तो इतने कम फॉलोअर्स नहीं होते। वह बहुत शरीफ और समर्पित लड़की थी।" हिमांशिका के अनुसार, पिछले 10 दिनों से राधिका बहुत परेशान चल रही थी।उसने अपने परिवार को कहा था,“आप जैसे कहोगे, मैं वैसा ही करूंगी।” लेकिन पिता दीपक यादव की मानसिक स्थिति इतनी बिगड़ चुकी थी कि चेहरे पर कोई भाव ही नहीं थे। राधिका के ताऊ विजय यादव ने बताया कि दीपक हत्या के बाद गहरे दुख में था और थाने जाकर उसने साफ कहा,“मुझसे कन्यावध हो गया है।”