Advertisment

Radhika Yadav Murder case: दोस्त हिमांशिका से जल्द पूछताछ करेगी पुलिस, अहम क्लू मिलने की उम्मीद

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में अब उसकी दोस्त हिमांशिका सिंह से भी पूछताछ होगी। इंस्टाग्राम वीडियो में हिमांशिका ने राधिका की मौत को साजिश बताया। पुलिस मोबाइल डेटा से साक्ष्य जुटाने में जुटी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Radhika Himanshika
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Radhika Murder Case:राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की रहस्यमय मौत के मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। अब इस केस में राधिका की करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत से भी पुलिस पूछताछ करेगी। हिमांशिका ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट कर राधिका की मौत पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं। उसने कहा कि राधिका उसकी बेस्ट फ्रेंड थी और दोनों पिछले 8-10 सालों से एक-दूसरे को जानती थीं। उसने वीडियो में बताया कि राधिका को टेनिस खेलने के साथ-साथ फोटो खिंचवाना और वीडियो बनवाना बेहद पसंद था, लेकिन उसके परिवार की ओर से हर बात पर पाबंदियां लगाई जाती थीं।

Advertisment

"राधिका की हत्या एक साजिश थी"

दूसरे वीडियो में हिमांशिका ने दावा किया कि राधिका की हत्या सुनियोजित साजिश के तहत की गई थी और इसकी तैयारी पिछले तीन दिनों से की जा रही थी। हालांकि, परिवार ने हिमांशिका के बयानों पर आपत्ति जताते हुए अपनी स्थिति स्पष्ट की है। जांच अधिकारी निरीक्षक विनोद ने बताया कि अभी तक हिमांशिका को औपचारिक रूप से जांच में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही उससे पूछताछ की जाएगी। यदि उसके पास कोई पुख्ता साक्ष्य निकलते हैं तो उन्हें जांच का हिस्सा बनाया जाएगा।

Radhika Himanshika (1)

Advertisment

मोबाइल से मिल सकते हैं अहम सुराग

पुलिस ने राधिका यादव के मोबाइल को फोरेंसिक लैब भेजा है, जहां से डाटा रिकवरी की प्रक्रिया चल रही है। इस बात की जांच हो रही है कि कहीं कोई कॉल रिकॉर्ड, फोटो, वीडियो या मैसेज डिलीट तो नहीं किए गए। साथ ही, गोलीकांड से पहले आए मैसेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस टीम का मानना है कि मोबाइल से मिले डाटा के बाद ही असली कारणों का खुलासा संभव हो सकेगा। फिलहाल जांच विभिन्न एंगल से की जा रही है।

सेलेब्रिटीज ने जताया दुख

Advertisment

राधिका की हत्या पर पंजाबी गायक जसपाल सिंह ढिल्लों और फिल्म लेखक-निर्माता गुरमीत बरार ने गहरा शोक व्यक्त किया है। ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर लिखा- तुम हमेशा कहती थीं कि इस माहौल से बाहर निकलना चाहती हो। काश तुम्हें अपनी शर्तों पर जीने का मौका मिला होता। तुम इससे बेहतर की हकदार थीं। गुरमीत बरार ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा- राधिका मरी नहीं, वह असफल हुई है,  एक ऐसे समाज, एक ऐसे पिता और एक ऐसी व्यवस्था से जो उसकी आजादी बर्दाश्त नहीं कर सके। हम कब तक अपनी बेटियों को आज्ञाकारी न बनने पर मारते रहेंगे?

Gurugram murder Radhika Murder Case
Advertisment
Advertisment