Advertisment

भांग से हो सकता है ध्‍यान भंग, बढ़ता है Memory Loss का खतरा

भांग पीने वालों को बता दें कि इसका अत्‍यधिक सेवन सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे आपकी याददाश्‍त कमजोर हो सकती है। वैज्ञानिकों ने इसके अधिक सेवन को लेकर चेतावनी दी है।

author-image
Suraj Kumar
BHANG NASHA
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

जनवरी का महीना अपने अंतिम चरण में है। सर्दी का मौसम अब विदा होने वाला है। इसके बाद आएगा रंगो को त्‍योहार यानि ‘होली’। रंगों के अलावा होली दो चीजों के लिए फेमस है, एक है मिठाई और दूसरी है भांग। कुछ लोगों का मानना है कि होली में भांग का सेवन नहीं किया तो त्‍योहार ही रुठ जाएगा। लेकिन भांग पीने वालों को बता दें कि इसका अत्‍यधिक सेवन सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे आपकी याददाश्‍त कमजोर हो सकती है। अब होली के साथ-साथ सावधान होने का समय भी आ गया है। भांग को लेकर शोधकर्ताओं का क्‍या मानना है, पढिए हमारी स्‍पेशल रिपोर्ट.......

यह भी देखें: कहीं Protein Powder न पड़ जाए जान पर भारी , जानें क्‍या कहतें एक्‍सपर्ट ?

शोध के अनुसार 

Advertisment

एक रिपोर्ट के अनुसार भांग का सेवन करने से इंसान की वर्किंग मेमोरी प्रभावित हो सकती है। इससे लोग रोजमर्रा की चीजों को भी भूल जाते हैं। इसका मानसिक रूप से असर पड़ता है। इससे कल्‍पना करने की शक्ति और गणित को हल करने की क्षमता प्रभावित हो सकती है।कोलोराडो विश्वविद्यालय, यू.एस. के शोधकर्ताओं ने 22 से 36 वर्ष की आयु के 1,000 से अधिक युवाओं में भांग के उपयोग के प्रभावों का अध्ययन किया। जिसमें पाया गया कि जिन लोगों ने भांग का सेवन काम के दौरान किया था। इससे उनके काम करने की क्षमता पर बुरा असर पडा। उनका दिमाग ठीक से काम नही कर रहा था। वे लोग सही से फोकस नहीं कर पा रहे थे। 

एक्‍सपर्ट की राय 

कोलोराडो विश्वविद्यालय में रेडियोलॉजी के सहायक प्रोफेसर,  और लेखक जोशुआ गोविन ने कहा कि चूंकि भांग का उपयोग वैश्विक स्तर पर बढ़ रहा है, इसलिए मानव स्वास्थ्य पर इसके प्रभावों का अध्ययन करना तेजी से महत्वपूर्ण हो गया है। ऐसा करके, हम भांग के उपयोग के लाभों और जोखिमों दोनों के बारे में अच्छी तरह से समझ प्रदान कर सकते हैं, लोगों को सूचित निर्णय लेने और संभावित परिणामों को पूरी तरह से समझने के लिए सशक्त बना सकते हैं। 

Advertisment

यह भी देखें: Benefits of Turmeric: रोजाना हल्दी के पानी के साथ करें दिन की शुरुआत, इम्युनिटी से लेकर पाचन रहेगा मजबूत

Advertisment
Advertisment